Jio ग्राहकों को दे रहा है होली का बड़ा तोहफा, 3 महीने तक Free में मिलेगा 90GB से ज्यादा डेटा
देखते ही देखते दूरसंचार कंपनी Jio भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। जियो ने कम समय में सबसे ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा हैं और अब भी लगातार लोग जियो के नेटवर्क के साथ जुड़ रहे है।

देखते ही देखते दूरसंचार कंपनी Jio भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। जियो ने कम समय में सबसे ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा हैं और अब भी लगातार लोग जियो के नेटवर्क के साथ जुड़ रहे है।
अब आप भी इन टिप्स की मदद से अपने आधार कार्ड की जानकारी को कर सकते है सही, जानें इनके बारे में
वहीं, अब देश में होली की पर्व आने वाले है, जिसको ध्यान में रखकर अब जियो अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे सकता है। चलिए जानते है जियो के अपने ग्राहकों को किस तरह का तोहफा दे सकता है....
दरअसल यह खबर उन यूजर्स के लिए हैं, जो ब्रोडबैंड सेवा का उपयोग करते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही गीगाफाइबर की सेवा कर सकती है और इसके लिए कई सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स को भी पेश कर सकती हैं।
जियो अपने गीगाफाइबर की शानदार कनेक्टिविटी के लिए डेन, हैथवे समेत डाटाकॉम के साथ पार्टनरशिप करेगा, इसकी जानकारी जियो ने पहले ही दे दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, जियो के पास पहले से ही डेन के 66 प्रतिशत शेयर की हिस्सेदारी है और अब जियो ने डेन के 5.17 शेयर की और खरीदी की है।
लेकिन अब तक जियो ने गीगाफाइबर प्लान को लेकर किसी भी तरह की कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट के अनुसार, जियो अपने ग्राहकों के लिए 3 महीने तक मुफ्त में डेटा उपलब्ध करवाएगा।
लीक जानकारी के अनुसार, जियो अपने यूजर्स को 90 दिनों तक हाई स्पीड इंटरनेट देगी और हर महीने 100 जीबी डेटा देगी। साथ ही यूजर्स को इन प्लान्स के तहत यूजर्स को ऐप की फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी।
सावधान ! अगर आप भी Youtube पर वीडियो देखकर करते हैं अपना इलाज, तो जा सकती है जान
बता दें कि अगर प्री व्यू ऑफर में यूजर का 100 जीबी डेटा खत्म हो जाता है, तो तब भी यूजर हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेगा। वहीं, जियो भी यूजर्स को 40 जीबी डेटा देगी, जो कि माय जियो ऐप पर दिखाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Relaince Jio Holi Holi 2019 Jio Big Gift Jio gigafiber jio giga tv jio gigafiber plans jio gigafiber registration jio gigafiber price jio gigafiber offer den networks den jio jio jio offer jio broadband jio gigafiber review jio giga fiber helpline jio gigafiber all plans jio gigafiber available cities Tech News In Hindi Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News जियो रिलायंस जियो होली होली 2019 जियो ब�