Jio GigaFiber प्रिव्यू ऑफर होगा लॉन्च, मिल सकता है 90 जीबी से ज्यादा डेटा फ्री और 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने 15 अगस्त 2018 से अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान GigaFiber की रजेस्ट्रेशन शुरू कर दिया था। लेकिन अब तक जियो ने इस सर्विस को आम जनता के लिए लॉन्च नहीं किया है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने 15 अगस्त 2018 से अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान GigaFiber की रजेस्ट्रेशन शुरू कर दिया था। लेकिन अब तक जियो ने इस सर्विस को आम जनता के लिए लॉन्च नहीं किया है।
ये भी पढ़े: OnePlus 6T की कीमत और स्पेसिफिकेशन है बहुत शानदार
इसके साथ ही यह खबर सामने आ रही है कि औपचारिक तौर पर जियो की योजना थी कि गीगाफाइबर के प्रिव्यू ऑफर लॉन्च करने की थी। इस प्रिव्यू ऑफर में जियो अपने यूजर्स को पहले तीन महीनों के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी तक फ्री डेटा देगा। यूजर्स को भी इस सर्विस के लिए 4,500 रुपए का भुगतान करना होगा।
जियो ने इस सर्विस की घोषणा एजीएम की मीटिंग के दौरान की थी। वहीं कंपनी ने कहा था कि जिस एरिया में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन की जाएगी उस एरिए से इस सर्विस की शुरूआत की जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, जियो अपनी टेलीकॉम कंपनी की शुरूआत जियो के छह महीने के प्रिव्यू से रखा गया था। इसके साथ ही जियो गीगाफाइबर के लिए प्रिव्यू ऑफर लाएगा।
इस प्रिव्यू ऑफर में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा दिया जाएगा। और साथ ही 100 जीबी डेटा फ्री में दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी खबर सामने आई है कि गीगाफाइबर के यूजर्स अपने डेटा टॉप अप की मदद से ब्रॉडबैंड अकाउंट जोड़ सकते है।
इसके साथ ही जियो यूजर्स के डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स टॉप अप के साथ हाई स्पीड ब्रॉडबैड इस्तेमाल कर सकते है।
रिपोर्ट के अनुसार, जियो यूजर्स को फ्री डेटा टॉप अप देंगे, जिसके बाद हर टॉप अप से यूजर्स के अकाउंट में 40 जीबी डेटा जुड़ दिया जाएगा। लेकिन अब तक यह भी नहीं पता चला है कि यूजर्स को कितने फ्री टॉप अप मिलेंगे।
ये भी पढ़े: Best Education Apps: स्टूडेंट्स के लिए बेहद खास,एग्जाम की तैयारी में आएंगे काम
बता दें कि इससे पहले भी एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें जियो एक मॉडल टेस्टिंग कर रही थी। जिसमें यूजर्स को एक महीने में 25 टॉप अप इस्तेमाल करेंगे और उन्हें कुल 1.1 टीबी डेटा फ्री दिया जाएगा।
इसके साथ ही इस प्रिव्यू को पिछले साल देखा गया था, लेकिन अब तक इसकी अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- jio jio tv jio phone jio giga fiber jio plans jio phone 2 Broadband Plans jio data plans giga fiber Broadband Plan jio gigafiber preview offer jio giga fiber tv jio giga fiber booking Technology Telecom News India News जियो जियो गीगाफाइबर जियोफोन 2 जियोफोन जियो टीवी प्रिव्यू ऑफर ब्रॉडबैंड प्लान्स डे