Jio GigaFiber पटना और लखनऊ के के साथ इन शहरों में जल्द होगा शुरू, जानें पूरी लिस्ट
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने एक इवेंट के दौरान Jio Gigafiber प्लान का ऐलान किया था। इसके साथ ही ऐलान के बाद ही इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुकी है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने एक इवेंट के दौरान Jio Gigafiber प्लान का ऐलान किया था। इसके साथ ही ऐलान के बाद ही इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुकी है और अब जियो जल्द ही इस सर्विस को 29 शहरों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसके साथ ही लोगों को भी इस सर्विस का इंतजार है। आइए जानते है इसके बारे में.......
बिना पेट्रोल के 500 किमी चलेगी हुंडई की ये एसयूवी कार
रिपोर्ट के अनुसार, जियो इस सर्विस को 29 शहरों में लॉन्च कर सकता है, जिसमें चैन्नई, बैंगलुरू, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद (प्रयागराज), आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, फरीदाबाद, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, इंदौर, भोपाल, राजकोट, श्रीनगर, गुवाहाटी, जोधपुर, रायपुर, रांची, पटना, कोटा, शोलापुर, पुणे, नासिक, नागपुर, ठाणे, मदुरई और कोयम्बटूर शामिल है।
जियो के गीगाफाइब के संभावित डेटा प्लान्स
जियो गीगाफाइबर की लीक हुई जानकारी के अनुसार, यह माना जा रहा है कि जियो गीगाफाइबर का प्लान 500 रुपए वाले से प्लान से शुरू होगा। साथ ही यह भी जानाकारी सामने आई है कि जियो गीगाफाइबर के तहत 500, 750, 999, 12,99 और 1500 रुपए वाले प्लान्स लॉन्च कर सकते है।
वहीं यह भी पता चला है कि जियो 500 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 300 जीबी डेटा 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दे रहा है। साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 30 दिनों की होगी।
जियो 750 रुपए वाले प्लान में अपने यूजर्स को 450 जीबी तक डेटा दे सकता है 50 एमबीपीएस की स्पीड के साथ। इस प्लान की समय सीमा 30 दिनों की है। 999 रुपए वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 600 जीबी डेटा 1000 एमबीपीएस की स्पीड से दे रहा है।
1500 रुपए वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 1000 जीबी डेटा दे रही है, जिसकी वैधता सिर्फ 30 दिन की है। अगर यूजर्स का डेटा समय से पहले खत्म हो जाता है तो जियो यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा अतिरक्ति प्रदान करेगी साथ ही डेटा की स्पीड को भी कम कर देगी।
Oppo A7 चीन में हुआ लॉन्च, ताकतवर बैटरी और डुअल कैमरे से हैं लेस, जानें कीमत और फीचर्स
जो भी ग्राहक जियो के इस डेटा प्लान को खरदना चाहते है तो उन्हें जियो की अधिकारिक वेबसाइट और माइजियोऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
ऑटो गैजेट से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio GigaFiber jio gigafiber launch jio gigafiber broadband jio gigafiber jio jio gigafiber in delhi jio gigafiber tv jio gigafiber launch jio gigafiber plans delhi jio gigafiber review jio gigafiber news jio gigafiber delhi price jio gigafiber plans Tech Guide Technology Telecom News India News जियो गीगाफाइबर जियो गीगाफाइबर लॉन्च जियो जियो गीगाफाइबर दिल्ली जियो टीवी टेक न्