JIO BAN: रिलायंस ने उठाया बड़ा कदम, जियो यूजर्स परेशान
हाल ही के दिनों में भारत सरकार ने देश के लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 827 पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाने का निर्देश दिया है और यह फैसला उत्तराखंड के हाई कोर्ट के फैसले के बाद लिया गया है।

हाल ही के दिनों में भारत सरकार ने देश के लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 827 पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाने का निर्देश दिया है और यह फैसला उत्तराखंड के हाई कोर्ट के फैसले के बाद लिया गया है, जिसमें 827 पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाने को कहा था।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई कटौती, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल हुआ सस्ता, जानें आज के दाम
इसके साथ ही भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग यानी (DoT) ने सभी डेटा प्रोवाइडर कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा हैं कि सभी लाइसेंस हासिल करने वाली डेटा सर्विस प्रवाइडर्स को यह निर्देश दिया जाता है कि वे हाई कोर्ट के ऑडर का पालन करें और 827 पॉर्न वेबसाइट्स को बंद करने के लिए तुरंत कदम उठाएं।
हाई कोर्ट के इस ऑडर को ध्यान में रखकर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने इसके लिए पहला और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी ने अपने नेटवर्क पर कुछ पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन भी लगा दिया है।
लेकिन अब तक कंपनी की तरफ से अब तक इस बैन को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इसके साथ ही कुछ जियो यूजर्स ने रेडिट पर इसकी जानकारी सांझा की है, कि वह जियो के नेटवर्क पर अडल्ट कॉन्टेंट को नहीं देख पा रहे है।
इसके साथ ही एक जियो यूजर ने रेडिट पर पोस्ट लिखते हुए कहा हैं कि मैंने कुछ अडल्ट वेबसाइट को ओपन करने की कोशिश की, लेकिन उनमें से कोई भी जियो के नेटवर्क पर एक्सिस नहीं हो पा रही थी। सिर्फ मुझे यह समस्या आ रही है या आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है।
ये भी पढ़े: ऐसे खुलेगा SBI में पीपीएफ का खाता, जानें पूरी जानकारी
बता दें कि इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने यह भी जानकारी दी हैं कि जियो ने पॉप्युलर पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन लगा दिया है, लेकिन कुछ वेबसाइट जो कि ज्यादा पॉप्युलर नहीं हैं, उन्हें अभी भी जियो ने बैन नहीं किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Ban Jio Blocked Reliance Jio Reliance Jio Reliance Jio Users Jio Users porn on jio ban no porn reliance jio jio network jio offer jio plans jio gigafgiber jio phone 2 jiobit jionni lavalle jio recharge jio phone jioios jio news jio india Mukesh Ambani jio apn jio apple watch Supreme Court Indian Government Uttrakhand High Court Porn Ban Tech Guide Technology Gadget News India News रिलायंस जियो पॉर्न बैन जियो यूजर्स पॉर्न बैन ऑ