Jio ने यूजर्स को दिया तोहफा, अब 5 साल के लिए फ्री में देखिए क्रिकेट मैच
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स के लिए स्टार इंडिया के साथ साझेदारी की घोषणा की है, इसके साथ ही जियो ने अगले 5 सालों के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत जियो अपने यूजर्स को जियो टीवी पर क्रिकेट के अधिकतर मैच लाइव देखने का मौका दे रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Sep 2018 11:29 AM GMT
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स के लिए स्टार इंडिया के साथ साझेदारी की घोषणा की है, इसके साथ ही जियो ने अगले 5 सालों के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत जियो अपने यूजर्स को जियो टीवी पर क्रिकेट के अधिकतर मैच लाइव देखने का मौका दे रहा है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में सोने और चांदी 10 ग्राम की कीमत हुई इतनी, जानें आज के दाम
इसके साथ ही अब जियो के यूजर्स जियो टीवी पर टी-20, वन-डे, इंटरनेश्नल टेस्ट क्रिकेट मैच के साथ डोमैसटिक मैच का सीधा लाइव प्रसारण देख पाएंगे।
स्टार इंडिया के साथ साझेदारी का ऐलान करते हुए जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा है कि Jio अपने यूजर्स को सबसे बेस्ट सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए JioTV ऐप ने स्टार इंडिया के साथ साझेदारी की है, क्योंकि क्रिकेट भारत में सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक त्यौहार तरह देखा जाता है।
इस साझेदारी के तहत, हम अपने यूजर्स को बेस्ट डिजिटल आधारभूत संरचना के साथ बेस्ट सर्विस देंगे और इन दोनों उद्देश्यों को संबोधित करना चाहते है।
बता दें कि जियो ने हाल ही में दो साल पूरे किए है, इस खास मौके पर जियो डेयरी मिल्क चॉकलेट के साथ 1 जीबी डाटा फ्री में दे रहा है। इस शानदार ऑफर के बाद जियो ने सेलिब्रेशन ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी यूजर्स को 10 जीबी डेटा दे रही है और इसके बाद कंपनी 399 रुपए वाले प्लान पर 100 रुपए का डिस्काउंट दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Star India jio star india Partnership jio tv jio offers Cricket Cricket Matches Matches live jiophone 2 jio Gigafiber jio 4g network jio tv app jio tv download jio tv live jio tv apk jio recharge jio plans jio fiber jio dth jio account Technology Gadget News India News जियो स्टार इंडिया साझेदारी
Next Story