Report: देश में इतने लोग करते है प्राइवेट मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल, जानें पूरी खबर
देश की टेलीकॉम मार्केट में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का बोलबाला है। इसके साथ ही लगातार देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है और यह संख्य नंवबर में 102.55 करोड़ हो गई है।

देश की टेलीकॉम मार्केट में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का बोलबाला है। इसके साथ ही लगातार देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है और यह संख्य नंवबर में 102.55 करोड़ हो गई है।
इसके साथ ही देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों के बोर्ड ऑफ मेंबर सीओएआई ने आकड़े जारी किए थे, जिससे यह जानकारी मिली है। आकड़ों के अनुसार, देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स की कुल संख्या नंवबर में बढ़कर 102.55 करोड़ हो गई है।
रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Facebook बिना ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को करता है ट्रैक
इस आकड़े में जियो के यूजर्स की संख्या भी शामिल है, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ एमटीएनएल और आरकॉम के आकंडे शामिल नहीं है। प्राइवेट कंपनी आइडिया और वोडाफोन के यूजर्स की कुल संख्या 42.10 करोड़ रही है, जिसमें वोडाफोन के 21.59 करोड़ और आइडिया के 20.50 करोड़ यूजर्स शामिल है।
इस लिस्ट में एयरटेल के पास 31.47 करोड़ यूजर्स है और तीसरे नंबर पर जियो के पास कुल 26.27 करोड़ यूजर्स है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में यूपी के सर्कल में ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यू ने कहा है कि 2018 का साल टेलीकॉम कंपनियों के लिए खास रहा है, क्योंकि अब कंपनियां नए साल में 5जी को लाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनियां कई नई टेक्नोलॉजी लाएंगी, जिसमें एम2एम, आईओटी, एआई, एआर और वीआर शामिल होंगी।
Best Broad Band Plans / Airtel सस्ते इंटरनेट ब्रॉड बैंड प्लान, ऐसे उठाएं लाभ
बता दें कि देश में वर्ल्ड क्लास टेलीकॉम्यूनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए 10.4 लाख रुपए खर्च किए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Airtel Vodafone jio users airtel airtel news airtel users vodafone vodafone users Telecom Compaines Private Telecom Sector Government Telecom Companies BSNL MTNL Telecom Market telecom market share in india telecom market in india 2018m telecom market share telecom market in india telecom market size telecom marketing jobs telecom market size in india Technology Telecom News India News Haribhoomi Haribhoomi News जियो एयरटेल वोडाफोन जियो यूजर्स ए�