4G डाउनलोड स्पीड में JIO फिर शेर, बाकी बड़ी कंपनियां हुई ढेर
ट्राई अपने ‘मायस्पीड’ एप पर मिले आंकड़ों के आधार पर नेटवर्क स्पीड का आकलन करता है।

देश में दूरसंचार कंपनियों की 4जी इंटरनेट सेवाओं में डाउनलोड स्पीड के हिसाब से अगस्त महीने में रिलायंस जियो अव्वल रही।
दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में जियो के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 18.43 एमबीपीएस रही जो निकटतम प्रतिद्वद्वियों से लगभग दोगुनी है।
ट्राई अपने ‘मायस्पीड’ एप पर मिले आंकड़ों के आधार पर नेटवर्क स्पीड का आकलन करता है। इसके अनुसार अगस्त महीने में मोबाइल नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड के हिसाब से वोडाफोन (8.99 एमबीपीएस) दूसरे स्थान पर रही।
इसे भी पढ़े: एयरटेल और Idea ने पेश किया ये धमाकेदार प्लान , जियो को लगी मिर्ची
इसी तरह आइडिया के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 8.74 एमबीपीएस आंकी गई और वह तीसरे स्थान पर रही। डाउनलोड स्पीड के हिसाब से एयरटेल चौथे स्थान पर रही जिसके नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड घटकर 8.55 एमबीपीएस रह गई।
आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार मासिक तुलना के आधार पर आलोच्य महीने में जहां प्रमुख कंपनियों की 4जी स्पीड में गिरावट आई वहीं जियो की इंटरनेट स्पीड बढ़ी।
प्रणाली को लेकर सवाल उठते रहे
जियो के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड जुलाई महीने में 18.36 एमबीपीएस थी जो अगस्त में बढ़कर 18.43 एमबीपीएस हो गई। उद्योग सूत्रों के अनुसार 4जी डाउनलोड स्पीड के हिसाब से जियो लगातार आठवें महीने अव्वल रही है।
हालांकि प्रमुख दूरसंचार कंपनियां ट्राई के इस एप के आंकड़ों व गणना प्रणाली को लेकर सवाल भी उठाती रही हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App