Jio ने पेश किया डेटा प्लान पर जबरदस्त ऑफर, इतने रुपए में मिल रहा है 126 जीबी डेटा
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने दो साल पूरे कर लिए है। इसके साथ ही जियो ने 5 सितंबर 2016 को अपने सफर की शुरूआत की थी और इसके साथ ही जियो ने अपने यूजर्स के लिए हर तरह के डेटा प्लान्स को पेश किया है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने दो साल पूरे कर लिए है। इसके साथ ही जियो ने 5 सितंबर 2016 को अपने सफर की शुरूआत की थी और इसके साथ ही जियो ने अपने यूजर्स के लिए हर तरह के डेटा प्लान्स को पेश किया है। इसकी वजह से डेटा की कीमतों में कटौती देखने को मिली है और कॉल्स पर से भी लिमिट हटा दिया है।
ये भी पढ़े: Volvo ने पहला सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक ट्रक किया पेश, जानें इसके बारे में
इसके साथ ही Jio ने हाल के दिनों में 399 रुपए वाला डेटा प्लान लॉन्च किया था। जियो भी इस प्लान पर यूजर्स को 100 रुपए का कैशबैक दे रहा है। साथ ही कंपनी यूजर्स को 126 जीबी डेटा दे रहा है। इसके साथ ही यह ऑफर 21 सितंबर तक चलेगा। वहीं इस प्लान की शुरूआत 12 सितंबर से हो चुकी है। कंपनी इस प्लान में 100 रुपए का डिस्काउंट अलग तरह से दे रही है।
अगर यूजर जियो के रिचार्ज को डाएरक्ट करवाते है तो उन्हें 50 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अगर यूजर्स फोन पे से पे करते है तो उन्हें 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा और इस तरह से यूजर्स पूरा 100 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: एंड्रोइड फोन्स पर अनजान फोन नंबर्स को ब्लॉक करना हुआ आसान, बस फॉलो करें यह आसान स्टेप्स
बता दें कि जियो के यूजर्स को माय जियो ऐप या फिर फोन पे से इस डेटा प्लान को रिचार्ज करवा सकते है और साथ यूजर्स को इस प्लान के तहत कई सारे बेनेफिट्स भी मिलेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Reliance Jio Jio Prepaid Plans Jio Offer Jio Plans Jio.com TodayJio Offers jio 399 rs plan jio gigafiber jiophone 2 jio recharge jio tv jio music jio dth cheapest data plans jiophone airtel airtel data plans Technology tech guide Telecom News India News जियो जियो प्लान्स प्रीपेड प्लान्स जियो ऑफर्स ज