Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, 10 जीबी डेटा मिल रहा फ्री, जानें कैसे उठाए इसका लाभ
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio अपनी दूसरी एनिवर्सरि मना रहा है। जियो अपने सफर की शुरूआत 5 सितंबर 2016 को की थी और तब से ही टेलीकॉम मार्केट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio अपनी दूसरी एनिवर्सरि मना रहा है। जियो अपने सफर की शुरूआत 5 सितंबर 2016 को की थी और तब से ही टेलीकॉम मार्केट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है। जियो के आने के बाद से ही डेटा की कीमत में भी पहले के मुकाबले कम हुई है और कॉल्स की बात करें तो कंपनी आते ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा देना शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़े: Nokia 9 हो सकता है 5 कैमरे के साथ लॉन्च, जानें इसकी स्पेसिफिकेशन
Jio ने अपने दो साल पूरे होने के खास अवसर पर अपने यूजर्स को कई गिफ्ट्स दिए है। जियो प्रीपेड यूजर्स को 10 जीबी डेटा फ्री दे रही है। जियो इस डेटा Jio Celebrations Pack के तहत यूजर्स को दे रही है और इसके साथ ही यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। जियो के इस प्लान की समय सीमा 11 सितंबर तक है।
जियो के इस गिफ्ट को पाने के लिए यूजर्स को माइय जियो ऐप को डाउनलोड करना होगा और साथ ही आईडी के जरिए लॉग इन करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी होने बाद यूजर्स को एक सेलिब्रेशन पैक दिखाई देगी और इस पर प्लान की वैधता की तारीख के साथ 2 जीबी डेटा की जानकारी होगी।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत फिर से हुई बढ़ोतरी, जानें आज के रेट
बता दें कि दो साल पूरे होने के खास अवसर पर जियो ने यूजर्स को डेरी मिल्क चॉकलेट की खरीद पर एक जीबी डेटा फ्री दे रहा है। मुफ्त का डेटा पाने के लिए यूजर्स को 5 रुपए की डेरी मिल्क चॉकलेट खरीदनी होगी और इसके बाद बार कोड को स्कैन करना होगा, जिसके बाद यूजर्स को एक जीबी फ्री डेटा मिल जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Reliance jio.com Jio Free Data Jio 10 Gb Data Jio Celebration Pack Jio News Prepaid Plans Jio Offers jio Gigafiber jio fiber jio plans jio phone 2 jio tv jio recharge jio phone Technology Telecom News India News जियो जियो सेलिब्रेशन पैक जियो डेटा प्लान्स सस्ते डेटा प्लान्स जियो ऑफर्स जियो गीगाफा