नए साल पर जिओ की 100 प्रतिशत कैशबैक पेशकश
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जिओ ने नववर्ष की पेशकश के तहत 399 रुपए के रिचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक की शुक्रवार को घोषणा की। यह कैशबैक कूपन के रूप में मिलेगा जिसे ई-कॉमर्स पोर्टल एजिओ पर भुनाया जा सकेगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Dec 2018 8:23 PM GMT
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जिओ ने नववर्ष की पेशकश के तहत 399 रुपए के रिचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक की शुक्रवार को घोषणा की। यह कैशबैक कूपन के रूप में मिलेगा जिसे ई-कॉमर्स पोर्टल एजिओ पर भुनाया जा सकेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जिओ ने एजिओ की भागीदारी में जिओ हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की पेशकश की है।
इसके तहत उपभोक्ताओं को एजिओ कूपन के जरिए 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। उपभोक्ता 399 रुपए का रिचार्ज करा इसका लाभ उठा सकेंगे। इस कूपन को न्यूनतम 1000 रुपए का ऑर्डर करने पर एजिओ पोर्टल पर भुनाया जा सकेगा। यह पेशकश रिलायंस जियो के मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए होगी।
लाभ 31 जनवरी 2019 तक मिलेगा
योजना का लाभ 28 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक के बीच किए गए रिचार्ज पर मिलेगा। इस दौरान जो भी कूपन प्राप्त होंगे उन्हें 15 मार्च 2019 से पहले भुनाना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- jio jio recharge jio phone jio phone recharge jio recharge offer jio app download Jio Recharge News jio Recharge Cashback Jio Offer Jio News Jio Offers in 2019 2019 joi offer new year jio offer jio Cashback Offer जिओ न्यू ईयर जिओ ऑफर जिओ ऑफर जिओ जिओ की खबरें जिओ ऑफर्स नए साल पर जिओ ऑफर जिओ कस्टमर केयर नंबर जिओ टीवी डाउनलो�
Next Story