अगर आपका स्मार्टफोन स्लो है, तो अपनाए ये 4 आसान तरीके, फोन हो जाएगा सुपरफास्ट
दुनिया में स्मार्टफोन्स काफी तेजी से बड़ रहे है, इसके साथ ही इन फोन्स की मांग भी काफी तेजी बड़ रही है। समय के साथ यह फोन्स काफी तेजी से अपग्रेड हो रहे है और पहले के मुकाबले कंपनी इन फोन्स के ज्यादा पावर वाले प्रोसेसर के साथ ज्यादा रैम दे रही है।

दुनिया में स्मार्टफोन्स काफी तेजी से बड़ रहे है, इसके साथ ही इन फोन्स की मांग भी काफी तेजी बड़ रही है। समय के साथ यह फोन्स काफी तेजी से अपग्रेड हो रहे है और पहले के मुकाबले कंपनी इन फोन्स के ज्यादा पावर वाले प्रोसेसर के साथ ज्यादा रैम दे रही है।
इसके साथ ही स्मार्टफोन्स के यूजर्स को स्लो या हैंग होने की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। इस परेशानी के पीछे मुख्य कारण कैशे डाटा, अनयूज्ड फाइल्स है। आज हम आपको एेसी चार बाते बताएंगे जो आपके फोन को हैंग होने से बचाएंगी-
कैशे डाटा को हटाना है जरूरी
स्मार्टफोन में हर एेप के साथ कैशे डाटा इक्ट्टा हो जाता है, जिसको सही समय पर क्लियर करना काफी जरूरी हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ जंक फाइल्स भी इक्ट्टा हो जाती है, जिसको डिलीट करना जरूरी हो जाता है।
फोन के बैकग्राउंड को करें क्लियर
यूजर अपने फोन में जितनी बार एेप को ओपन करते है, वे एेप को बंद करने के बाद भी वो एेप बैकग्राउंड में खुले रहते है। जिस वजह से फोन हैंग हो जाता है और प्रोसेसर स्लो हो जाता है। एेसे में यूजर को बैकग्राउंड क्लियर कर देना चाहिए।
स्मार्टफोन को करें अपडेट
जब भी स्मार्टफोन में अपडेट का ऑपशन आता है तब यूजर को अपने फोन को अपडेट कर लेना जरूरी है, इसके साथ ही स्मार्टफोन को सही वक्त पर अपडेट करना जरूरी है, इससे स्मार्टफोन सही तरीके से चलता है और ज्यादा हैंग भी नहीं होता है।
ऑटो-सिंक को करें बंद
कई बार एेसे एप आते है जिसमें ऑटो-सिंक का ऑपशन होता, अगर यूजर ऑटो-सिंक नहीं करना चाहते है तो उन्हें यह ऑपशन बंद कर देना चाहिए। अगर ऑटो-सिंक लगातार चलता रहेगा तो इससे एेप तो स्लो हो जाएगा और साथ ही फोन पर भी लोड पड़ेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App