IRCTC का भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन पैकेज लॉन्च, जानें प्लान की कीमत और कहां-कहां घूम सकते हैं
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम ऑपरेशन यानी आइआरसीटीसी ने भारत दर्शन के लिए एक बड़ा एेलान किया है, इ्स फसले के तहत भारतीय रेलवे देश के लोगों के लिए स्पेशल टूरिस्ट पैकेज पेश करने जा रहा है।

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम ऑपरेशन यानी आइआरसीटीसी ने भारत दर्शन के लिए एक बड़ा एेलान किया है, इ्स फसले के तहत भारतीय रेलवे देश के लोगों के लिए स्पेशल टूरिस्ट पैकेज पेश करने जा रहा है।
भारतीय रेलवे ने इस स्पेशल टूरिस्ट पैक्ज की कीमत 9450 रुपये रखी है, जिसमें भारतीय रेलवे टूरिस्टों को 10 दिन के लिए मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी के धाम तक लेकर जाएगी।
देश के लिए यह पैकेज काफी फायदमंद है क्योंकि इस पैकेज में सभी जरूरी पर्यटन क्षेत्रों पर लेकर जाता है और साथ ही भारतीय रेलवे का यह पैकेज काफी किफायती भी है। आईआरसीटीसी ने इस स्पेशल टुरिस्ट पैकेज की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट टुरिज्म डॉट कॉम पर सर्वजनिक की है।
वहीं इस पैकेज को बुक करने के लिए लोगों को टिकट बुकिंग आइआरसीटीसी टूरिज्म वेबसाइट से ऑनलाइन और फिर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर या फिर ऑफस रीजनल ऑफिस से बुक किया जा सकता है।
वहीं यह टूर 11 जून 2018 से शुरू होगा और इस टूर के लिए बोर्डिंग और डिबोर्डिंग प्वाइंट्स में लातूर, उसमानाबाद, बर्सी टाउन, पुणे, चिनछवाड़, लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोडरा शामिल होंगे।
वहीं आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रियों को ट्रैवलिंग के लिए ट्रैवलिंग मोड स्लीपर ट्रेन में ले जाया जाएगा, वहीं यह यात्रा रात 12.15 बजे से शुरू होगी। साथ ही इस पैकेज की कीमत 9450 रुपये है। वहीं दूसरी तरफ इस यात्रा के दौरान सुबह का नाशता, दिन और रात का खाना भी यात्रियों को दिया जाएगा।
वहीं इस टूर में यात्रियों का खास ख्याल रखा जाएगा और इस इस स्पेशल टूर पैकेज में हॉल एकोमोडेशन, शुद्ध शाकाहारी खाना, टूरिस्ट बसें, टूर एस्कॉर्सर्ट्स, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रेन में एक आईआरसीटीसी का अधिकारी भी शामिल होगा। इस जानकारी को आईआरसीटीसी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सांझा की है।
बता दें कि आईआरसीटीसी ने अपने स्पेशल टूर पैकेज में एंटै्ंस फीस के साथ स्मारक पर गाइड के चार्जेंस को लागू नहीं किया है। साथ ही यात्रियों के लिए कई निर्देशों का एेलान किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि यात्रियों को टूर एस्कॉर्ट की ओर से बताए गए वक्त और निर्देशों का पालन करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App