Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

International Kissing Day 2019: अगर आपका पार्टनर आप से रहता है दूर, तो Kissing Gadget का करें इस्तेमाल

इंटरनेशनल किसिंग डे 2019 (International Kissing Day 2019) बुधवार को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। वहीं, वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का सबसे खास दिन यानि किस डे 2019 (Kiss Day 2019) आने वाला है, इस दिन प्रेमी जोड़े (Love Couples) एक दूसरे को किस (Kiss) करके अपने प्यार को नया रंग देते है।

International Kissing Day 2019: अगर आपका पार्टनर आप से रहता है दूर, तो Kissing Gadget का करें इस्तेमाल
X

International Kissing Day 2019

इंटरनेशनल किसिंग डे 2019 (International Kissing Day 2019) बुधवार को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। वहीं, वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का सबसे खास दिन यानि किस डे 2019 (Kiss Day 2019) आने वाला है, इस दिन प्रेमी जोड़े (Love Couples) एक दूसरे को किस (Kiss) करके अपने प्यार को नया रंग देते है। अब वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day 2019) को आने में दो दिन रह गए है। वहीं, दूसरी तरफ जो प्रेमी जोड़े (Love Couples) लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) में है, उनके लिए वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) मनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

Kiss Day HD Wallpapers: आप भी भेज सकते है अपने प्रेमी या प्रेमिका को ये खास HD Wallpapers

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) में रहने वाले प्रेमी जोड़े (Love Couples) आम तौर पर नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) में रहने वाले प्रेमी जोड़े (Love Couples) किसेंजर (Kissenger) गैजेट का इस्तेमाल कर सकते है।

किसेंजर (Kissenger) गैजेट के जरिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) में रहने वाले प्रेमी जोड़े (Love Couples) नजदीक आ सकते है और एक दूसरे को किस भी कर सकते है। आइए जानते है किसेंजर (Kissenger) गैजेट के बारे में.....

किसेंजर (Kissenger) गैजेट के बारे में

किस डे 2019 (Kiss Day 2019) के खास अवसर पर आप भी अपने पार्टनर को यह खास गैजेट गिफ्ट कर सकते है। इस गैजेट में सिलिकॉन लगा है, जिसके जरिए इसके यूजर्स अपने पार्टनर की किस (Kiss) को महसूस करते है। वहीं, यह गैजेट भी पूरी तरह से किस (Kiss) की हूबहू नकल करता है और पार्टनर इस गैजेट पर असली किस (Kiss) को महसूस करते है।

ऐसे करते है किसेंजर (Kissenger) गैजेट काम

इस गैजेट को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन में किसेंजर मैसेंजिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा।

इस ऐप के जरिए जब आपका पार्टनर आपको किस सेंड करेगा, इसके बाद यह गैजेट सेंडर की किस (Kiss) की नकल करके आपको भेजेगा।

इससे आप अपने दूर बैठे पार्टनर को आसानी से किस (Kiss) कर सकेंगे। किसेंजर गैजेट पर लगा सिलिकॉन यूजर असली किस (Kiss) का अहसास देगा।

किसेंजर (Kissenger) पर लगे खास सेंसर की वजह से ही आप अपने पार्टनर को आसानी से किस कर सकेंगे।

Kiss Day Video Status Download : किस डे के लेटेस्ट वीडियो यहां से करें डाउनलोड

बता दें कि किसेंजर (Kissenger) की तकनीक को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसपर काम कर रही है। यह भी माना जा रहा है कि आने वाले समय में यूजर्स इस गैजेट को ईयर फोन जरिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन अभी सिर्फ यूजर्स इसको साधारण किस के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story