खुशखबरी: इंडिगो एयर एशिया से भी सस्ते में दे रही है एयर टिकट, मिलेगा 10 प्रतिशत से ज्यादा कैशबैक
नया साल शुरू हो चुका है, इसके साथ ही सभी विमानन कंपनियां ग्राहकों को कई आकर्षक हवाई टिकट का ऑफर दे रही है। इस कड़ी में पहले एयर एशिया ने अपने सबसे सस्ते टिकट पेश किए थे, लेकिन अब इंडिगो एयर एशिया को टक्कर देते हुए सिर्फ 899 रुपए में हवाई यात्रा करने की सुविधा दे रहा है।

नया साल शुरू हो चुका है, इसके साथ ही सभी विमानन कंपनियां ग्राहकों को कई आकर्षक हवाई टिकट का ऑफर दे रही है। इस कड़ी में पहले एयर एशिया ने अपने सबसे सस्ते टिकट पेश किए थे, लेकिन अब इंडिगो एयर एशिया को टक्कर देते हुए सिर्फ 899 रुपए में हवाई यात्रा करने की सुविधा दे रहा है।
इंडिगो न्यू ईयर ऑफर के तहत अपने ग्राहकों को सिर्फ 899 रुपए में टिकट उपलब्ध करवा रहा है और विदेश के लिए इंडिगो सिर्फ 3,399 रुपए में टिकट को उपलब्ध करवा रहा है। साथ ही यात्रियों को टिकट बुक करने पर कई तरह के बिग कैशबैक मिल रहे है। आइए जानते है इसके बारे में...
Jio यूजर्स को दे रहा है शाहरुख खान से मिलने का मौका, ऐसे करें पार्टिसिपेट
इस दिन से करवा सकते है टिकट बुक
इंडिगो के न्यू ईयर ऑफर के तहत यात्री 9 जनवरी 2019 यानी आज से टिकट बुक करवा सकते है और यह ऑफर 13 जनवरी 2019 तक ही चलेगा। वहीं दूसरी तरफ यात्री इस ऑफर के तहत टिकट बुक करवाने पर सिर्फ 24 जनवरी से 15 अप्रैल 2019 तक के बीच में ही सफर कर सकते है।
इंडिगो की एयर टिकट
1. वेबसाइट के अनुसार, इंडिगो अपनी शुरुआत की टिकट की कीमत 899 रुपए से शुरू की है, जो कि बागडोगरा से लेकर गुवाहाटी तक उपलब्ध है। वहीं अगर आपको दिल्ली से मुंबई जाना है, तो आपको टिकट के लिए 2,299 रुपए का भुगतान करना होगा।
2. दिल्ली से बेंगलुरु से अमृतसर की शुरूआत की टिकट 2,699 से लेकर 1,599 रुपए है। वहीं अगर विदेश की टिकट की बात करें तो दिल्ली से काठमांडू, दिल्ली से कुआलांपुर, दिल्ली से फुकेट की शुरुआत की कीमत 3,499 रुपए से लेकर 6,699 रुपए है।
शर्तेो को करना होगा पालन
1. यह ऑफर सिर्फ लिमिटेड पीरियड के दौरान ही यात्री टिकट बुक करवा सकते है। ट्रैवल की तारीख 15 अप्रैल 2019 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
2. एयर टिकट पर यह डिस्काउंट एयरपोर्ट चार्ज के साथ गवर्नमेंट टैक्स पर लागू नहीं होता है।
WhatsApp / चैट के लिए Fingerprint Authentication पर कर रहा है काम, नहीं होगी लीक
3. इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के साथ क्लब नहीं किया है और न ही इसे किसी स्कीम या प्रमोशन के साथ जोड़ा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IndiGo Airlines Company Indigo New Year Offer Indigo Domestic Flight Indigo International Flight Cheap Air Tickets New Year sale low cost airline low cost airlines low cost airlines in india low cost airlines list low cost airlines in usa low cost airlines meaning low cost airlines in europe low cost airlines in australia low cost airlines in thailand low cost airlines from india to europe business news in hindi Business News India News Haribhoomi Haribhoomi News 09 Jan 2019 इंडिगो एयरल�