सेंसेक्स: शुरुआती कारोबार में 53 अंक की बढ़त, निफ्टी में 0.14 की तेजी
निराशाजनक वृहद आर्थिक आंकड़े के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 53 अंक से अधिक चढ़ा। 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक शुरुआती कारोबार में 53.21 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 35,589 अंक पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 289.52 अंक चढ़ा था। वहीं , नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 15.55 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 10,822.05 अंक पर पहुंच गया।

निराशाजनक वृहद आर्थिक आंकड़े के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 53 अंक से अधिक चढ़ा। 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक शुरुआती कारोबार में 53.21 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 35,589 अंक पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 289.52 अंक चढ़ा था। वहीं , नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 15.55 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 10,822.05 अंक पर पहुंच गया।
पूंजीगत सामान उत्पादन में गिरावट तथा खनन गतिविधियां कमजोर पड़ने के कारण देश का औद्योगिक उत्पादन मार्च महीने में 4.4 प्रतिशत बढ़ा। औद्योगिक उत्पादन में पांच महीने में यह सबसे निम्न वृद्धि दर है।
आज मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने है। ब्रोकरों ने कहा कि वॉल स्ट्रीट से सकारात्मक रुख के बाद अन्य एशियाई में मजबूती और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली से तेजी को समर्थन मिला।
तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक , घरेलू निवेशकों ने 1,163.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशकों ने 325.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशियाई बाजारों में , हांग कांग का हेंग - सेंग सूचकांक 1.29 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.55 प्रतिशत बढ़ा जबकि जापान का निक्केई 0.24 प्रतिशत चढ़ा।
शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.37 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App