लॉन्च हुआ भारत में बनने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
इस भारतीय कंपनी का पहला स्मार्टफोन बहुत सफल रहा था।

किफायती हैंडसैट बनाने वाली प्रमुख कंपनी M-Tech मोबाइल ने अपना नया 4G VoLTE स्मार्टफोन Eros Plus पेश किया। कंपनी को उम्मीद है कि इसकी मदद से वह इस खंड में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगी। इसके बयान में कहा गया है कि Eros Plus में 5-inch का डिस्प्ले, 1.3 Quardcore Processor, 1GB रैम, 8GB मैमोरी व 5MP का कैमरा है।
यह भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से आपका स्मार्टफोन रहेगा हमेशा नया
इसकी कीमत 4299 रुपए है और यह तीन रंगों में 20,000 से अधिक खुदरा केंद्रों व प्रमुख ई-कामर्स साइटों पर उपलब्ध होगा। M-Tech दिल्ली की कंपनी M-Tech इन्फोर्मेटिक्स लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित किफायती फोन ब्रांड है। कंपनी सह-संस्थापक गौतम कुमार जैन के अनुसार TEZ स्मार्टफोन की सफलता के बाद यह नया स्मार्टफोन पेश किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App