रेलवे का यह ऐप बताएगा टिकट कन्फर्म होगा या नहीं
इस ऐप की मदद से आप अपने यात्रा को प्लान कर सकते हैं।

अगर आपने कहीं जानें के लिए वेटिंग टिकट खरीद लेते हैं तो अक्सर टिकट के कन्फर्म होने को लेकर आशंकित रहते हैं। टिकट कन्फर्म करवाने के लिए आपको बहुत मशक्कत करनी पड़ती है।
इन सब दुविधाओं को दूर करने के लिए रेलवे अब एक ऐसा ऐप लाने की विचार कर रहा है, जो आपको आपके वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना को पहले ही बता देगा। इस ऐप की मदद से आप अपने यात्रा को प्लान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से डरें नहीं, मिलेगा 1 करोड़ रुपये तक का इंश्योरेंस कवर
यह ऐप 13 सालों के यात्री ऑपरेशन पर होगा आधारित
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया, 'रेलवे एक ऐसे ऐप पर काम कर रहा है जो ये पता लगाने में मदद करेगा कि वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की कोई संभावना है या नहीं।'उन्होंने कहा कि ये पूवार्नुमान पिछले 13 सालों के यात्री ऑपरेशन और बुकिंग पैटर्न डेटा पर आधारित होगा।
हर रोज 13 लाख टिकट होते हैं बुक
रेलवे के आंकड़े के मुताबिक, सभी श्रेणियों के आरक्षित 10.5 लाख बर्थ के लिए हर दिन लगभग 13 लाख टिकट बुक किए जाते हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतीक्षा सूची में होने वाले टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना का अनुमान लगाने का विचार रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का था।
यह भी पढ़ें- अब गाड़ियों का इंश्योरेंस कराना हुआ मंहगा, ये हैं नई दरें
सीआरआईएस (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) रेलवे के लिए मिश्रित एप्लीकेशन विकसित कर रहा है जहां एक उपयोगकर्ता को रेलवे की वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुक करते वक्त वेटिंग टिकट की पुष्टि होने की संभावना के बारे में सूचित किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App