भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से हो रहा है विकास, अब हर एक व्यक्ति को मिलेगी इंटरनेट की सुविधा
आज भारत में एक ऐसा क्षेत्र है, जो कि तेजी से विकास कर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे है टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की। तकनीक एक ऐसा क्षेत्र है, जो की तेजी से बढ़ रही है और केंद्र सरकार भी इसको बढ़ावा देने के लिए कई सारे योजनाएं भी लॉन्च कर रही हैं।

आज भारत में एक ऐसा क्षेत्र है, जो कि तेजी से विकास कर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे है टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की। तकनीक एक ऐसा क्षेत्र है, जो की तेजी से बढ़ रही है और केंद्र सरकार भी इसको बढ़ावा देने के लिए कई सारे योजनाएं भी लॉन्च कर रही हैं।
सरकार के इस कदम की वजह से अब इंटरनेट हर एक व्यक्ति के पास आसानी से पहुंच रहा है और भारत भी सबसे ज्यादा इंटरनेट खपत करने करने वाले देशों की सुची में जुड़ गया हैं।
Happy Women's Day : महिलाओं के लिए कानून
वहीं, दूसरसंचार कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा डेटा लिमिट वाले प्लान्स को अपडेट कर रही हैं और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को भी अपग्रेड कर रही हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे है देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनियों के कुछ चुनिंदा डेटा प्लान के बारे में। जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा डेटा की सुविधा मिलेगी। चलिए जानते है इन डेटा प्लान के बारे में...
Jio के बेस्ट और किफायती डेटा प्लान
1. जियो अपने ग्राहकों को 98 रुपए में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ 300 एसएमएस फ्री में दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
2. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए 149 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है। इतना ही नहीं जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
Airtel के रिचार्ज प्लान
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही प्लान की समयसीमा 70 दिनों की है।
BSNL के लॉन्ग टर्म प्लान
बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 1699 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दे रही है। वहीं, बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता सिर्फ 365 दिनों की है।
अगर आप भी है स्मार्ट फोन की लत, तो जरूर पढ़ें ये खबर
Vodafone के रिचार्ज प्लान
वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का प्लान ऑफर किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को महीने के लिए 40 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही 200 जीबी रोलओवर भी दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सर्विस भी दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- India Technology Technology Sector India Government Narendra Modi Modi Government Telecom Sector Telecom Market Telecom Companies Jio Airtel BSNL Vodafone Telecom Users Prepaid Plans Cheapest Data Plans Jio Prepaid Plans Cheap Data Plans Budget Data Plans Jio Plans jio plans delhi jio plans postpaid jio plans prepaid jio plans 49 jio plans 2019 prepaid jio plans info jio plans jio phone jio plans non prime members jio plans 98 jio plans jiofi jio plans vs airtel plans jio pho