अमेरिका को पछाड़ कर भारत बना दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार
अमेरिका को पछाड़ कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बना है। जुलाई से लेकर सितंबर में भारत में 4.04 करोड़ स्मार्टफोन की सेल हुई है।

अमेरिका को पछाड़ कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बना है। जुलाई से लेकर सितंबर में भारत में 4.04 करोड़ स्मार्टफोन की सेल हुई है। इस दौरान अमेरिका में सिर्फ 4 करोड़ स्मार्टफोन्स सेल हुए है।
वहीं चीन में 10.06 करोड़ स्मार्टफोन की सेल हुई है, जिसकी वजह से चीन पहले नंबर है। रिसर्च फर्म कैनालिस की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़े सबके सामने आए है। इस साल जुलाई से लेकर सितंबर तक दुनियाभर में स्मार्टफोन कुल 34.89 करोड़ सेल हुए है।
बीते साल जुलाई से लेकर सितंबर तक की तुलना में यह 7.2% कम हुए है। ग्लोबल सेल की बात करें तो यह आंकड़ा लगातार चौथी तिमाही में गिरा है।
ये भी पढ़े: Google ने यौन दुर्व्यवहार को लेकर सख्त कार्रवाई का किया वादा, जानें सबकुछ
दुनिया भर में जुलाई से लेकर सितंबर तक, 2018 तिमाही के दौरान पूरे साल के आधार पर स्मार्टफोन की शिपमेंट 7.2 प्रतिशत की कमी के साथ 34.89 करोड़ स्मार्टफोन रह गई है।
कैनालिस ने कहा हैं कि यह लगातार चौथी तिमाही है, जिसमें शिपमेंट में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन की सेल का यह 2015 के बाद लगातार तीसरी तिमाही में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।
ये भी पढ़े: सीसीआई की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Flipkart और Amazon ने प्रतिस्पर्धा नियमों का नहीं किया उल्लंघन
बता दें कि साल की तीसरी तिमाही के दौरान सैमसंग की मार्केट शेयर 20.4 प्रतिशत, हुआवेई का 14.9 प्रतिशत, एप्पल का 13.4 प्रतिशत, शाओमी का 9.6 प्रतिशत साथ ही ओप्पो का 8.9 प्रतिशत रही है।
कैनालिस के रिसर्च मैनेजर रुषभ दोषी ने कहा हैं कि दुनिया भर में स्मार्टफोन मार्केट को अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने आगे कहा हैं कि इसके कारण वेंडर और देश के स्तर पर मार्केट में बड़े बदलाव हो रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- India Smartphones second largest market of smartphones USA china smartphone Market market of smartphones in india market share of smartphones 2017 market share of smartphones in india 2018 Technology Gadget News India News भारत स्मार्टफोन दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार अमेरिका चीन टेक न्यूज भारत खबर ताजा खबर