ये हैं भारत के सबसे बेस्ट रिचार्ज पैक, मिलेगा उम्मीद से ज्यादा डेटा, जानें यहां
आज का समय तकनीक का है, भारत में भी तकनीक का विकास तेजी से हो रहा है। पहले भारत में बहुत कम लोग इंटरनेट को इस्तेमाल कर पाते थे, लेकिन जब से जियो ने टेलीकॉम बाजार में कदम रखा है, तब से भारत की आधी से ज्यादा आबादी इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम है।

आज का समय तकनीक का है, भारत में भी तकनीक का विकास तेजी से हो रहा है। पहले भारत में बहुत कम लोग इंटरनेट को इस्तेमाल कर पाते थे, लेकिन जब से जियो ने टेलीकॉम बाजार में कदम रखा है, तब से भारत की आधी से ज्यादा आबादी इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम है।
वहीं, पहले के समय में एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी कंपनियां बहुत महंगी डेटा सर्विस देती थी और साथ में ऑउट गोइंग कॉल पर ज्यादा चार्ज लगाती थी। लेकिन जियो ने आते ही देश के लोगों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी और रोजाना इस्तेमाल करने के लिए डेटा दिया है।
आज हम आपको देश के सबसे लोकप्रिय रिचार्ज पैक के बारे में बताने जा रहे है, जो कि आपके लिए बहुत लाभकारी होंगे। चलिए जानते है इनके बारे में........
अब आप भी खरीद सकते है iPhone XR, मिल रहा है 5,000 रुपए से ज्यादा डिस्काउंट, जानें फीचर्स
Jio के रिचार्ज प्लान
जियो अपने ग्राहकों को 98 रुपए में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ 300 एसएमएस फ्री में दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए 149 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है। इतना ही नहीं जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
Idea के रिचार्ज प्लान
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 189 रुपए डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है। साथ ही रोजाना 2जी और 3जी 2 जीबी डेटा दे रही है।
Airtel के रिचार्ज प्लान
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही प्लान की समयसीमा 70 दिनों की है।
Vodafone के रिचार्ज पैक
वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 100 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को 100 रुपए का टॉकटाइम दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इस प्लान में किसी भी यूजर्स को मुफ्त डेटा और कॉल की सुविधा नहीं मिल रही है।
Xiaomi को हुआ बड़ा फायदा, Redmi Note 7 के एक महीने में 10 लाख यूनिट्स की हुई सेल
वोडाफोन ने उपभोक्ताओं के लिए 500 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान तहत कंपनी यूजर्स को 500 रुपए का टॉकटाइम दे रही है और इसकी वैधता सिर्फ 84 दिनों की है। वहीं, ग्राहक इस फोन को वोडाफोन की वेबसाइट से भी ले सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- India Recharge Plans Best Recharge Plans Unlimited Data Unlimited Calls Techmology Internet Jio Idea Airtel Vodafone Jio Plans Idea Recharge Packs Vodafone Best Data Plans Airtel 4G Plans Prepaid Plans Cheapest Data Plan Jio Prepaid Plans idea Prepaid Plans airtel dth airtel tv airtel broadband airtel customer care no airtel login airtel store airtel prepaid plans airtel dth new plans 2019 airtel postpaid airtel customer care no delhi airtel recharge offers airtel payment bank vodafone vali