Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Vivo की Freedom Carnival Sale शुरू, 1947 रुपये में खरीद सकते है Vivo Nex, जानें अन्य ऑफर्स

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस 2018 (Independnce Day 2018) के खास मौके का जश्न बनाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने फोन पर बंपर सेल का आयोजन किया है, इस सेल का नाम Vivo Freedom Carnival Sale है।

Vivo की Freedom Carnival Sale शुरू, 1947 रुपये में खरीद सकते है Vivo Nex, जानें अन्य ऑफर्स
X

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस 2018 (Independnce Day 2018) के खास मौके का जश्न बनाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने फोन पर बंपर सेल का आयोजन किया है, इस सेल का नाम Vivo Freedom Carnival Sale है।

यह सेल आज शुरू हो चुकी है। वीवो की यह सेल आज से शुरू होकर 9 अगस्त रात 12 बजे तक चलेगी। इस सेल में वीवो नेक्स और वीवो वी9 की स्टॉक खत्म होने तक चलेगी। वहीं ग्राहक इन दोनों फोन्स को 1947 रुपए में खरीद सकती है। वहीं वीवो नेक्स 44,990 रुपए और वीवो वी9 की कीमत 20,990 रुपए रखी है।

ये भी पढ़े: Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन 8 अगस्त को हो सकता है लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

वीवो की इस सेल में इन फोन्स की खरीद पर बिग डिस्काउंट के साथ कूपन दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस सेल में ग्राहकों को 4,050 रुपए का तक डिस्काउंट दिया जाएगा।

वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डबिट कार्ड से इस फोन की खरीद पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दे रही है और कुछ फोन्स के साथ ब्लूटूथ इयरफोन्स भी दिए जा रहे है। इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रही है।

इस सेल में वीवो की एक्सेसरीज पर खास डिस्काउंट दिया जा रहा है। वीवो एक्सई100 और वीवो एक्सई680 ईयरफोन को 72 रुपए में दे रही है। इसके साथ ही वीवो V9 Youth, Vivo Y83 और Vivo Y71 पर भी डिस्काउंट के साथ कई ऑफर्स दे रही है।

ये भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस 2018 के मौके पर अमेजन लॉन्च करेगा फ्रीडम सेल, जानें खास ऑफर्स

बता दें कि इस सेल में वीवो वी7 और वीवो 7एक्स की खरीद पर 2,000 से लेकर 3000 तक के वाउचर्स इस्तेमाल किए जा सकते है। ग्राहकों के लिए कंपनी ने ई-स्टोर स्पिन और जीतो की प्रतियोगिता का आयोजन किया है। अगर ग्राहकों को इस प्रतियोगिता में शामिल होना है तो उन्हें लॉग इन करना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story