Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Indepence Day 2018 Sale: Paytm, Amazon और Flipkart ने पेश की बिग सेल, जानें इन शानदार डील्स को

15 अगस्त यानि स्वातंत्रता दिवस के खास अवसर पर देश की सभी बड़ी ई-कॉमर्स वेबासाइट्स और साथ ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए खास फ्रीडम सेल का आयोजन किया है।

Indepence Day 2018 Sale: Paytm, Amazon और Flipkart ने पेश की बिग सेल, जानें इन शानदार डील्स को
X

15 अगस्त यानि स्वातंत्रता दिवस के खास अवसर पर देश की सभी बड़ी ई-कॉमर्स वेबासाइट्स और साथ ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए खास फ्रीडम सेल का आयोजन किया है। इसके साथ ही अमेजन इंडिया के साथ फ्लिपकार्ट की भी सेल शुरू हो चुकी है और साथ ही बाकि कंपनियों की सेल शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस 2018 के अवसर पर Paytm ने शुरू की सेल, जानें डील्स के बारे में

अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो अपनी सेल में अपने ग्राहकों को खास ऑफर्स दे रही है, जिसमें रश आवर, ब्लॉकबस्टर डील्स, बिग डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स जैसी डील्स शामिल है।

इसके साथ ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने ग्राहकों को वीवो नेक्स को 1947 रुपए में खरीदने का मौका भी दे रही है। सभी कंपनियां इल्कट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है।

Paytm फ्रीडम कैशबैक सेल

पेटीएम इस सेल में अपने ग्राहकों को खास ऑफर्स दे रही है। साथ ही कंपनी स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और होम अप्लाइंसेस पर बड़ी छूट भी दे रही है। इसके साथ ही कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑपशन भी दे रही है।

पेटीएम आईफोन पर 10000 रुपए तक का कैशबैक, एफएमजी पर 30 प्रतिशत और साथ ही अन्य प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। वहीं लैपटॉप और हैडफोन्स पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Vivo फ्रीडम कार्निवल सेल

इस सेल का सबस बड़ा प्लस पोइंट इसकी फ्लैश सेल है। इस सेल में वीवो वीवो नेक्स को 1947 रुपए में खरीदने का मौका दे रही है। इसके साथ ही XE100 ईयरफोन्स, यूएसबी केबल और XE680 प्रीमिय ईयरफोन्स को भी फ्लैश सेल में 72 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है।

इसके साथ ही वीवो नेक्स पर 4,000 रुपए कैशबैक दे रही है और साथ ही एचडीएफसी बैंक इस फोन की खरीद पर ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है। साथ ही हर फोन पर बैंक नो कॉस्ट ईएमआई दे रही है।

देश की टेलिकॉम कंपनी जियो ग्राहकों को इस सेल में 4,050 रुपए का कैशबैक दे रही है। साथ वीवो वी9 और वीवो एक्स21 पर ब्लूटूथ ईयरफोन्स मुफ्त में दे रही है। इसके साथ ही वीवो के कुछ स्मार्टफोन्स के साथ एक्सेसरीज पर 3,000 रुपए तक की छूट दे रही है और साथ ही कूपन्स भी दे रही है।

वीवो वी7प्लस और वीवो वी7 पर 3,000 से लेकर 2000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Amazon इंडिया फ्रीडम सेल

आज अमेजन की सेल की शुरुआत होने जा रही है। इस सेल में कंपनी स्मार्टफोन्स, इल्कट्रोनिक और साथ ही अन्य प्रोडक्ट्स पर खास डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस सेल में 40 फीसद तका डिस्काउंट दे रही है।

ये भी पढ़े: पेटीएम, पेजैप मनी दिल्ली मेट्रो कार्ड के रिचार्ज पर दे रही हैं 600 रुपए का कैशबैक, जानें इसके बारे में

वनप्लस 6, रियल मी1, ऑनर 7एक्स, मोटो जी6, सैमसंग नोट 8 के साथ अन्य स्मार्टफोन्स पर खास एक्सचेंज ऑफर दे रही है। साथ ही इस सेल के दौरान Blackberry Key2, Huawei Nova 3i और Honor Play को लॉन्च कर दिया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story