Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Amazon और Flipkart की फ्रीडम सेल के बाद रिलायंस की शुरू हुई डिजीटल सेल, जानिए खास ऑफर्स के बारे में

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस 2018 (Independence Day 2018) के खास मौके पर देश की दिग्गज कंपनियां ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट ने तो सेल शुरू की ही थी, लेकिन अब इसमें रिलायंस भी उतर चुका है।

Amazon और Flipkart की फ्रीडम सेल के बाद रिलायंस की शुरू हुई डिजीटल सेल, जानिए खास ऑफर्स के बारे में
X

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस 2018 (Independence Day 2018) के खास मौके पर देश की दिग्गज कंपनियां ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट ने तो सेल शुरू की ही थी, लेकिन अब इसमें रिलायंस भी उतर चुका है।

रिलायंस ने Digital India Sale के नाम से सेल शुरू की है, जो कि 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में रिलायंस ग्राहकों को कई खास ऑफर्स के साथ डिस्काउंट दे रही है।

ये भी पढ़े: Whatsapp इन तीन तरीकों से किया जा सकता है हैक, जानें इसके बारे में

रिलायंस इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के साथ टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन और लैपटॉप्स पर खास डिस्काउंट दे रही है। साथ ही इस सेल में बड़े बैंक्स भी अपने ग्राहकों को कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दे रही है।

रिलायंस की इस सेल में एचडी एलईडी टीवी सिर्फ 10,990 रुपए से शुरू हो रहा है। अगर ग्राहक फ्रीज खरीदना चाहते है तो इसकी शुरूआती कीमत 11,490 रुपए है। अगर ग्राहक टीवी या फ्रीज खरीद लेते है तो इस पर कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा भी दे रही है।

ये भी पढ़े: आईफोन की स्क्रीन को बिना अनलॉक किए करें Google Maps का इस्तेमाल, फॉलो करें यह आसान तरीका

बता दें कि ग्राहक को एचडीएफसी, सिटी बैंक, आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा जैसे बड़े बैंकों के कार्ड से भुगतान करने पर डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ यह सेल रिलायंस की वेबसाइट के साथ 800 शहरों में स्थित रिलायंस स्टोर्स और माइ जियो ऐप पर भी आयोजित की गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story