Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत के इन पड़ोसी देश में 50 रुपए से भी कम पर मिला है पेट्रोल और डीजल

देश के हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, जो कि थमने के नाम नहीं ले रही है। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार से प्रभावित होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतो में दस से बीस पैसे तक की बढ़ोतरी हो रही है, वहीं आम ग्रहाक की जेब पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है।

भारत के इन पड़ोसी देश में 50 रुपए से भी कम पर मिला है पेट्रोल और डीजल
X

देश के हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, जो कि थमने के नाम नहीं ले रही है। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार से प्रभावित होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतो में दस से बीस पैसे तक की बढ़ोतरी हो रही है, वहीं आम ग्रहाक की जेब पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही खाने पीने की चीजो की कीमत में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। आज हम आपको बताते है कि किन देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमत भारत के मुकाबले में काफी सस्ती है-

ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल की कीमत क्यों छू रही है आसमान, जानें इसके पीछे की वजह

वेनेजुएला

वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत जान कर आप हैरान रह जाएंगे क्योकि वहां पर पेट्रोल की कीमत 64 पैसे प्रति लीटर है। वहीं दूसरी तरफ वेनेजुएला भारी आर्थिक तंगी के साथ राजनीतिक उथल पुथल से गुजर रहा है और इसके साथ ही पूरी दुनिया में वेनेजुएला एक एेसा देश है जहां पर सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है।

साऊदी अरब

आप को यह जान कर भी हैरानी होगी कि साऊदी अरब में पेट्रोल की कीमत करीब 15.38 रुपये है, लेकिन इसके साथ ही दुनिया का 10वां सबसे अमीर देश है। साऊदी अरब में 95 प्रतिशत रेगिस्तान है और इस देश में एक भी नदी नहीं है।

एक और रोचक खबर है कि इस देश में पेट्रोल से महंगा पानी है। इस देश में इतनी काबलियत है कि समुद्र के पानी को भी पीने का पानी बना लेते है।

तुर्कमेनि‍स्‍तान

भारत के छोटे से राज्य की आबादी से भी कम आबादी वाला यह देश है, जहां पर पेट्रोल की कीमत 18.58 रुपये प्रति लीटर है। सोवियत संग का हिस्सा रहने के बाद से ही मध्य एशिया के देशों के पास तेल का बड़ा भंडार है।

अल्‍जीरि‍या

अल्जीरिया पूरे विश्व का 10वां सबसे बड़ा देश है, जहां पर पेट्रोल की कीमत 20.51 रुपये प्रति लीटर है, वहीं अल्जीरिया को पुराने जमाने में सल्तनत नोमेडिया कहा जाता था।

80 से लेकर 90 प्रतिशत सहारा रेगिस्तान अल्जीरिया में बसा हुआ है, इसके साथ ही यहां पर तीन भाषाएं बोली जाती है, जो कि मुख्य है, यह भाषा अरबिक, फ्रेंच और बर्बर।

ये भी पढ़े: महंगाई की ऐसी लगी आग, पेट्रोल 76 और डीजल 72 के पार

कुवैत

कुवैत का नाम दुनिया के अमीर देशो के नाम के साथ शामिल है, यहां पर पेट्रोल की कीमत 22.43 रुपये प्रति लीटर है। कुवैत पूरी दुनिया में पांचवा एेसा देश है जहां पर तेल का भंडारण जमा हुआ है।

कुवैत को तेल खोजने के लिए दोहन प्रक्रिया 1930 से प्रारंभ हो चुकी थी। वहीं 1961 में इस देश में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की थी। आज भी कुवैत में करीबन 95 प्रतिशत निर्यात और 80 प्रतिशत सरकारी राजस्व तेल और तेल से बने उत्पाद से ही होती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story