Idea के यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले, इतने रुपए के प्लान्स हुए लॉन्च, मिलेगा 1 जीबी से ज्यादा डेटा फ्री
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनी Idea ने अपने अब तक के सबसे बेस्ट प्लान्स को लॉन्च किया है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनी Idea ने अपने अब तक के सबसे बेस्ट प्लान्स को लॉन्च किया है। इसके साथ ही आइडिया अपने यूजर्स को इन प्लान्स के तहत रोजाना एक जीबी से ज्यादा डेटा दे रही हैं।
वोडाफोन के साथ मिलते ही आइडिया ने 209 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए वाले प्लान्स ऑफर किए हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में...
ये भी पढ़े: यह हैं दुनिया का पहला रोबोटिक सुटकेस, जो कि अपने आप करता हैं काम, जानें इसके बारे में
Idea अपने 209 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस फ्री भी दे रही है। वहीं इस प्लान की समय सीमा 28 दिनों की है।
वहीं आइडिया के दूसरे प्लान्स की बात करें तो 479 रुपए और 529 रुपए के रिचार्ज पर कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस फ्री दे रही है। वहीं इन प्लान्स की समय सीमा 84 और 90 दिनों की हैं।
ये भी पढ़े: WhatsApp ने लॉन्च किया Picture-in-Picture Mode, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम का वीडियो देखना होगा आसान
बता दें कि Jio ने ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है, जो कि 149 रुपए के प्लान में शामिल है। वहीं इस प्लान की समय सीमा 28 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी 349 रुपए, 399 रुपए, 449 रुपए वाले प्लान भी पेश कर रही हैं, जिनमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Idea Prepaid Plans Jio Plans Idea Plans Recharge packs Cheapest Data Plans idea recharge idea bill pay idea share price idea customer care idea recharge offer jio recharge jio customer care jio plans jio fiber jio app jio account vodafone vodafone plans vodafone store Technology Telecom News Ind