भारत में Idea ने किया 4G VoLTE लॉन्च, 10 GB डेटा फ्री, जानिए इसके कई बड़े ऑफर के बारे में
दुरसंचार कंपनी आइडिया ने देश के कई राज्यों में अपनी वोल्ट की सेवा देना शुरू कर दी है, जिसमें महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है।

दुरसंचार कंपनी आइडिया ने देश के कई राज्यों में अपनी वोल्ट की सेवा देना शुरू कर दी है, जिसमें महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है।
इन राज्यों में आईडिया के ग्रहाक वोल्ट की तनीक को इस्तेमाल कर सकेंगे और साथ ही आईडिया अपने ग्रहाको को वोल्ट इस्तेमाल करने पर 10 जीबी डेटा मुफ्त में देगा।
दुरसंचार कंपनी आईडिया ने बयान जारी कर कहा है कि हमारे ग्रहाक इस वोल्ट की तनीक के जरिए वॉयस कॉल पर बात कर सकते है और 4जी इंटरनेट का भी मजा ले सकते है। बयान में आगे कहा है कि आईडिया के ग्रहाक वोल्ट सेवा की मदद से मोबाइल और लैंडलाइन पर भी कॉल कर पाएंगे।
ये भी पढ़े: Airtel ने पेश किया 129 रूपए का नया प्लान, Jio को देगा टक्कर
दुरसंचार कंपनी आइडिया के चीफ मार्केंटिंग ऑफिसर ने कहा है कि अपने ग्रहाको को वोल्ट की तनीक की जारिए डिजिटली कनेक्ट करना हमारी जिम्मेदारी है और हमने यह काम किया है। यह आईडिया के लिए मोबिलटी यात्रा में बड़ी तरक्की है।
उन्होंने आगे कहा है कि यह हमारा लक्षय है कि हम अपने ग्रहाको को बेहतर और सर्वश्रेष्ठ कॉल प्रदान करे और उन्हें बेहतर सेवाएं दे सके।
ये भी पढ़े: Idea को हुआ तीन गुना नुकसान, लगातार 6 तिमाही से हो रहा है घाटा
बता दें कि आईडिया ने पूरे देश में अपने ग्रहाको को अच्छा नेटवर्क दिया है, मगर अब इस कंपनी देश के कई अलग-अलग राज्यों में अपनी बेहतर सुवीधाए दि है। आईडिया ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, केरल और कई अन्य राज्यों में वोल्ट की सेवा देना आज से शुरू कर दिया है।
वोल्ट तनीक से ग्रहाक अपने फोन पर बात तो कर सकता है और इसके साथ ही इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकता है। अगर कोई भी ग्रहाक अपने 4जी नेटवर्क से बाहर हो जाता है, तो सिंगल वॉयस कॉल कॉन्टिन्यूइटी की मदद से अपने 2जी और 4जी से जुड़ा रह सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App