Idea का नया रिचार्ज प्लान पेश, यूजर्स को मिलेगा 84GB डेटा Free, ऐसे उठाएं लाभ
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Idea ने अपने यूजर्स के लिए नया डेटा प्लान (Idea Data Pack) ऑफर किया है। इसके साथ ही इस नए डेटा प्लान (Idea Data Pack) में यूजर्स को कई तरह के बेनेफिट्स दिए जा रहे है।

भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Idea ने अपने यूजर्स के लिए नया डेटा प्लान (Idea Data Pack) ऑफर किया है। इसके साथ ही इस नए डेटा प्लान (Idea Data Pack) में यूजर्स को कई तरह के बेनेफिट्स दिए जा रहे है।
आइडिया ने 392 रुपए का डेटा प्लान (Idea Data Pack) पेश किया है, जिसमें यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुचाने की कोशिश की है। यह भी माना जा रहा है कि यह डेटा प्लान जियो (Jio Data Plan) और एयरटेल के डेटा प्लान (Airtel Data Plan) को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Google आसानी से बताएगा फोन में क्या कर रहे है आपके बच्चे, जानें तरीका
आइए जानते है इस डेटा प्लान (Idea Data Pack) के बारे में...
Google आसानी से बताएगा फोन में क्या कर रहे है आपके बच्चे, जानें तरीका
Idea 392 रुपए का डेटा प्लान (Idea Data Pack)
टेलीकॉम रिपोर्ट के अनुसार, आइडिया ने अपने 399 रुपए के डेटा प्लान को अपडेट किया है। पहले कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत 1.4 जीबी डेटा दे रही थी, लेकिन अपडेट के बाद कंपनी अपने यूजर्स को 1.4 जीबी डेटा रोजाना दे रही है।
कंपनी यूजर्स को कुल 84 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही यूजर्स को एफयूपी लिमिट 250 प्रति मिनट के दर से दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 64 दिनों की है।
हाल ही के दिनों में वोडाफोन ने भी 399 रुपए के डेटा प्लान को अपडेट किया था, जिसके बाद इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की हो गई थी। साथ ही रोजाना 1 जीबी डेटा दे रही है।
Best Prepaid Plans / कम कीमत में Airtel और Vodafone दे रहे है ज्यादा डेटा, ऐसे उठाएं लाभ
जियो के 399 रुपए के डेटा प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है। इसके साथ ही फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है। इस प्लान के साथ किसी भी तरह की कोई भी एफयूपी की लिमिट नहीं सेट की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Idea Data Pack Idea Data Plan Idea Users idea 392 rs plan Idea New Offer idea data pack offers idea data pack check idea data pack number idea data pack check no idea data pack bihar idea data pack one day idea data pack up east idea data pack validity check idea data pack list TRAI Telecom Companies Jio Data Plans Airtel Data Plans jio data plans in rajasthan jio data plans check number jio data plans high speed jio data plans mp jio data plans 1 day airtel data plans 4g prepaid gujarat airtel data plans i