अब IDBI बैंक का नाम LIC Bank हो सकता है, सिर्फ शेयर बाजार और इंवेस्टर्स की मंजूरी मिलना बाकी
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निदेशक मंडल ने भी अपने बैंक का नाम बदलने सुझाव दिया है।

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निदेशक मंडल ने भी अपने बैंक का नाम बदलने सुझाव दिया है।
बजट 2019 : पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट
वहीं, एलआईसी (LIC) ने भी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का अधिकरण किया है और एलाईसी ने भी बैंक का नाम बदलकर एलआईसी बैंक (LIC Bank) रखने का सुझाव दिया है।
एलआईसी बैंक (LIC Bank) ने पिछले माह आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के 51 प्रतिशत शेयर खरीद कर हिस्सेदारी हासिल किया है। अब देश की दिग्गज बीमा कंपनी एलआईसी ने देश के बैंक क्षेत्र में कदम रख दिया है।
निदेशक मंडल ने सोमवार को आईडीबीआई बैंक के नाम बदले की मंजूरी दे दी है। अब बैंक को देश के सबसे बड़े बैंक आरबीआई से भी मंजूरी मिल गई है।
लेकिन नाम तब मिलेगा जब शेयरधारकों की मंजूरी, शेयर बाजारों की मंजूरी आदि मिलेगी। साथ ही एलआईसी ने भी एलआईसी बैंक नाम का सुझाव दिया है।
बता दें कि आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) पर फंसा कर्ज की वजह से तीन गुना घाटा हो गया है। साल 2018 की तीसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का घाटा बढ़कर 4,185.48 करोड़ रुपए हो गया है।
वहीं, बीते साल अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में बैंक को 1,524.31 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IDBI Bank LIC Bank LIC Life Insurance Corporation lic premium payment lic of india login lic customer care lic online lic online login lic login customers lic customer care number idbi bank share anil ambani net worth lic policy payment idbi bank news idbi share lic login lic online premium lic policy login lic customer care lic policy number lic premium calculator lic housing finance lic jeevan shanti idbi bank news idbi bank share idbi bank near me Business News India News Hari