बिना पेट्रोल के 500 किमी चलेगी ये एसयूवी कार, जानें इसकी खासियत
साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है।

साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है। इस कार को पहली बार जिनीवा मोटर शो में देखा गया था। हुंदई कोना कंपनी की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जो पहली बार भारत में लॉन्च होगी।
इससे पहले इस कार की एक झलक ऑटो एक्स्पो 2018 में देखने को मिली थी। उम्मीद की जा रही है कि यह कार अगले साल तक लॉन्च की जा सकती है। हुंडई के अलावा निशान, होंडा और मारूति सुजुकी भी इलेक्ट्रिक कार बाजार में लांच करने वालों की कतार में है।
ये हैं Idea के अब तक के सबसे बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए लाभ
फुल चार्ज में 482 किमी माइलेज
हुंदई कोना एसयूवी पहले से इटंरनेशनल मार्केट में बिक रही है। इस कार के इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 131 बीएचपी है। यह इंजन 359 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज पर ये गाड़ी 300 माइल यानी 482 किमी तक चल सकेगी। कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी कीमत 13-18 लाख के बीच हो सकती है।
Oppo A7 चीन में हुआ लॉन्च, ताकतवर बैटरी और डुअल कैमरे से हैं लेस, जानें कीमत और फीचर्स
कैसा है डिजाइन
कार में 17 इंच एलाय व्हील, डिजिटल डेशबोर्ड, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड सीटें, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमेटिक इमरर्जेंसी ब्रेकिंग आदि दमदार फीचर्स हैं।
1 घंटे में 80 फीसदी चार्ज होगी
हुंदई का कहना है कि यह गाड़ी 1 घंटे मे 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी पर इसके लिए इसमें 100 किलो वाट डीसी का फास्ट चार्जर लगाना होगा। नॉर्मल एसी प्वाइंट में यह गाड़ी 6 घंटे तक चल पाएगी।
इतनी होगी रफ्तार
इलेक्ट्रिक एसयूवी कार कोना 9.3 सेकंड में 0 से 100 कि.मी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कार की टॉप स्पीड 167 किमी प्रति घंटा है। इस कार को एयरोडायनैमिकली भी डिजाइन किया गया है।
कार भारत में सीकेडी रूट से लाई जाएगी और फिर बाद में इसे चेन्नई स्थित कंपनी के कारखाने में असेंबल किया जाएगा।
पहले इन शहरों में आएगी कार
हुंदई ने साल 2020 तक भारत में 8 कारें लाने की योजना बनाई है, जिसमें कोना भी शामिल है। हुंदई कोना को भारतीय ऑटो बाजार में कुछ चुनिंदा जगहों पर ही बेची जाने की योजना है। दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों के अलावा इसमें और भी कुछ शहर शामिल हो सकते है।
खास बातें
भारतीय बाजार में कीमत 13 से 18 लाख के बीच होगी।
कार की टॉप स्पीड 167 किमी प्रति घंटा है।
चेन्नई स्थित कंपनी के कारखाने में असेंबल किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Hyundai SUV Hyundai SUV Indian Automobile Market Electric SUV Geneva Motor Show Auto Expo 2018 Electric Cars Honda Nissa hyundai santro hyundai creta hyundai tracking hyundai accent price hyundai azera hyundai azera price electric suv in india electric suv 2019 electric suv mahindra electric suv china electric suv hyundai electric suv car Hyundai Soon launch SUV Automobile Auto News India News हुंडई एसयूवी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट इले�