Hyundai 21 मई 2018 को करेगा अपनी नई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च, टाटा हैक्सा और जीप कंपस को देगा कड़ी टक्कर, जानें इसके स्पेसिफिकेशन
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै अपनी पुरानी कार का नया वेरियंट को 21 मई 2018 को लॉन्च करने वाली है, इसके साथ ही इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै अपनी पुरानी कार का नया वेरियंट को 21 मई 2018 को लॉन्च करने वाली है, इसके साथ ही इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है।
वहीं कंपनी ने इस कार को कई डीलरशिप्स पर भी पहुंचा दिया है, लेकिन अब तक इस कार की कीमत की कोई जानकारी नहीं मिली है और यह माना जा रहा है कि 21 मई को ही इसकी कीमत मिलेगी। वहीं इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़े: BSNL ने लॉन्च किया सुनामी ऑफर, जियो और एयरटेल के देगा कड़ी टक्कर, जानें प्लान के बारे में
क्रेटा में किए कई बदलाव
वहीं कंपनी ने अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए है, इस कार में कंपनी ने क्रोम युक्त हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दिया है। इसके साथ ही इसके रियर बंपर को री डिजाइन किया है और टेललैम्पस में भी अपडेशन किया है। वहीं कंपनी ने क्रेटा में 17 इंच के ड्यूल टोन अलॉय वील्ज दिए होंगे।
क्रेटा का स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने अपनी नई एसयूवी क्रेटा में पहले वाली क्रेटा का इंजन दिया है। कंपनी क्रेटा में 1.4 लीटर डीजल, 1.6 लीटर डीजल, 1.6 लीटर पेट्रोल के वेरियंट दिए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने नई क्रेटा में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है, जिससे ड्राइवर आराम से कार ड्राइव कर सकता है।
ये भी पढ़े: जियो और स्क्रीनज के बीच हुई बड़ी डील, फेसबुक और गुगल के टीवी पर दिखेंगे विज्ञापन, जानें साझेदारी के बारे में
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि नई क्रेटा जीप कंपस, रिनॉलट डस्टर, टाटा हैक्सा को कड़ी टक्कर दे सकती है और कार विशेषज्ञों का मानना है कि यह कार काफी बेहतरीन हो सकती है। करीब तीन साल पहले इस कार के पुराने वर्जन को लॉन्च किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App