Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Hyundai जल्द AH2 कर सकती है लॉन्च, जानें इससे जुड़ी खास बातें

भारतीय ऑटो मार्केट में हैचबैक कारों ने अपना दबदबा बना रखा है, जिसकी वजह से सभी कार निर्माता कंपनियां हैचबैक सेगमेंट में अपनी एक से बढ़ कर एक कार लॉन्च कर रही है। इसके साथ ही कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हैचबैक सेगमेंट में सैंट्रो को लॉन्च किया था, जो कि देश में काफी लोकप्रिय रही थी।

Hyundai जल्द AH2 कर सकती है लॉन्च, जानें इससे जुड़ी खास बातें
X

भारतीय ऑटो मार्केट में हैचबैक कारों ने अपना दबदबा बना रखा है, जिसकी वजह से सभी कार निर्माता कंपनियां हैचबैक सेगमेंट में अपनी एक से बढ़ कर एक कार लॉन्च कर रही है। इसके साथ ही कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हैचबैक सेगमेंट में सैंट्रो को लॉन्च किया था, जो कि देश में काफी लोकप्रिय रही थी।

इसके साथ ही हुंडई की इस कार ने सभी बड़ी कार निर्माता कंपनियों कड़ी टक्कर दी थी। यह भी पता चला है कि हुडई हैचबैक सेगमेंट में अपनी नई कार को पेश करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज का रेट

ऑटो की दुनिया में यह भी खबर फैल रही है कि एक बार फिर हुंडई अपनी सैंट्रो कार को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार को छोटे वर्जन के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने का ऐलान किया है और साथ ही कंपनी ने अपनी नई कार 23 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।

हुंडई ने अपनी नई कार को एएच2 का कोडनेम दिया है और साथ ही इस कार के स्केच को भी लॉन्च किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई अपनी कार सैंट्रो को अधिकारिक तौर पर 9 अक्टूबर को पेश करेगी और साथ ही कंपनी इस कार का परीक्षण भी कर रही है। यह भी माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। अगर हुंडई इस कार को लॉन्च करती है तो यह कार दोबारा सुपर हिट हो सकती है।

ये भी पढ़े: Google Pay के यूज से जीत सकते हैं 1 लाख रुपए का इनाम, जानें कैसे

बता दें कि हुंडई की तरफ इस कार को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी का मानना है कि इस कार को लेकर लोगों को बीच उतसुक्ता बनी रहनी चाहिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story