सैमसंग के बाद हुआवेई ने लान्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स 5 जी
सैमसंग के बाद अब चाइनीच हैंडसेट निर्माता कंपनी हुआवेई ने भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआवेई मेट एक्स 5जी से पर्दा उठा दिया है। नए हुआवेई फोन में डुअल ओएलईडी फुल व्यू डिस्प्ले पैनल है।

सैमसंग के बाद अब चाइनीच हैंडसेट निर्माता कंपनी हुआवेई ने भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआवेई मेट एक्स 5जी से पर्दा उठा दिया है। नए हुआवेई फोन में डुअल ओएलईडी फुल व्यू डिस्प्ले पैनल है। हुआवेई के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
हुआवेई ब्रांड का यह नया हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से मुकाबला करेगा। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ था। मेट एक्स 5जी कंपनी का पहला फोल्डिंग डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। हैंडसेट 5जी की स्पीड से एक जीबी की मूबी सिर्फ 3 सेकेंड में डाउनलोड कर सकता।
हुआवेई मेट एक्स 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हुआवेई मेट एक्स 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.1.1 पर चलता है। हुआवेई मेट एक्स में दो फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है एक 6.6 इंच और दूसरा 6.38 इंच का। इस स्मार्टफोन को खोलने के बाद आपको बिना नॉच के 8 इंच का ओएलईडी फुलव्यू डिस्प्ले मिलेगा। फोल्ड होने पर फ्रंट साइड में 6.6 इंच का डिस्प्ले (1148x2480 पिक्सल) मिलेगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
फोल्ड होने पर मोटाई 11 मिलीमीटर होगी
फोल्ड होने पर स्मार्टफोन के बैक पर 6.38 इंच की स्क्रीन (892x2480 पिक्सल) मिलेगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 25:9 है। हुआवेई मेट एक्स 5जी के रियर डिस्प्ले का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए भी किया जा सकता है। फोल्ड होने पर हुआवेई मेट एक्स 5जी की मोटाई 11 मिलीमीटर होगी और जब फोन फोल्ड नहीं होगा तो इसकी मोटाई 5.4 मिलीमीटर होगी। हुआवेई मेट एक्स 5जी में किरिन 980 चिपसेट, 8जीबी रैम और बेहतर 5जी कनेक्टिविटी के लिए बैलोंग 5000 चिप का इस्तेमाल किया गया है।
हैंडसेट का कैमरा
हुआवेई मेट एक्स 5जी में टू-इन-वन फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 40एमपी का सेंसर (वाइड-एंगल लेंस), 16एमपी (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) और 8एमपी का सेंसर (टेलीफोटो) है। सेट में आपको मिरर शूटिंग मोड भी मिलेगा। हुआवेई मेट एक्स 5जी में 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App