Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Huawei Y5 Prime 2018 लॉन्च, MI Radmi 5A से बेहतर हैं फीचर्स, जानें इसके स्पेसिफिकेशन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना शानदार स्मार्टफोन Y5 प्राइम (2018) को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस फोन को कम बजट वाले ग्रहाको को ध्यान में रख कर बनाया है।

Huawei Y5 Prime 2018 लॉन्च, MI Radmi 5A से बेहतर हैं फीचर्स, जानें इसके स्पेसिफिकेशन
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना शानदार स्मार्टफोन Y5 प्राइम (2018) को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस फोन को कम बजट वाले ग्रहाको को ध्यान में रख कर बनाया है।

फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है, इसके साथ मिली जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है, इसके साथ ही चीन में हुए लॉन्च हॉनर प्ले 7 के फीचर्स इस स्मार्टफोन से काफी मिलते है।

ये भी पढ़े: Honor 7A और Honor 7C लॉन्च, MI Note 5 Pro को कड़ी टक्कर- जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

हुवावे Y5 प्राइम (2018) की स्पेसिफिकेशन

वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में निकाला है, जिसमें सिंगल सिम स्लॉट के साथ डुअल सिम स्लॉट शामिल है। कंपनी का यह फोन ओरियो 8.1 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसके साथ ही इस फोन की स्क्रीन 5.45 इंच की फुल डिस्प्ले दिया है, मगर अभी तक इस फोन के प्रोसेसर की कोई जानकारी नहीं मिली है।

इस फोन में कंपनी ने 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है, जिसको 256 जीबी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

हुवावे ने इस स्मार्टफोन में रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है साथ ही फ्रंट के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4 जी एलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास दिया है और साथ ही इस फोन में कंपनी ने 3020 एमएएच की बैटरी दी है।

बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि हुवावे का Y5 प्राइम (2018) का सीधा मुकबवा शाओमी के रेडमी के 5ए से ही होगा, वहीं लो बजट सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन्स से भी टक्कर हो सकती है।

शाओमी रेडमी 5ए के फीचर्स

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड नूगॉ बेस्ट मीयूआई 9 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया है। वहीं इसके अलावा इसमें क्वॉड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया है, जो कि फोन को तेज चलने में मदद करेगा।

कैमरा

शाओमी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया है और साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

ये भी पढ़े: TATA Motors ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, indica और indigo प्रॉडक्शन किया बंद, बताई ये वजह

फीचर्स

कंपनी इस फोन को दो वेरियंट में निकाला है, जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है और दूसरे वेरियंट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story