Huawei की 2 हफ्ते तक चलने वाली स्मार्टवॉच Watch GT, Band 3 Pro और Band 3e लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने भारत में अपनी अब तक की सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच Watch GT, Band 3 Pro और Band 3e को लॉन्च कर दिया हैं।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने भारत में अपनी अब तक की सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच Watch GT, Band 3 Pro और Band 3e को लॉन्च कर दिया हैं।
अब आपके भी काम आएगी Whatsapp की ये टिप्स और ट्रिक्स, जानें इनके बारे में
हुवावे ने खास तौर पर इन स्मार्ट वॉच को दमदार बैटरी दी हैं, जो कि बिना खत्म हुए पूरे दो हफ्ते तक चलेगी। हुवावे ने इन वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, GPS सपॉर्ट और फिटनेस कोचिंग जैसे फीचर दिेए हैं।
साथ ही बीते साल कंपनी ने हुवावे वॉच जीटी को अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया था। अब इस वॉच की सेल 19 मार्च से अमेज़न पर शुरू हो जाएगी।
हुवावे ने वॉच जीटी के स्पोर्ट वर्जन को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15,990 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने Band 3 Pro और Band 3e स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया हैं।
Huawei Watch GT की कीमत
हुवावे ने वॉच जीटी के दो वेरियंट पेश किए हैं, जिसमें एक स्पोर्ट्स वेरियंट शामिल है। हुवावे के स्पोर्ट्स वेरियंट की कीमत 15,990 रुपए है और दूसरे वेरियंट क्लासिक एडिशन की कीमत 16,990 रुपए है। वहीं, दोनों वॉच की सेल 19 मार्च 2019 से शुरू हो जाएगी।
अगर ग्राहक इन वॉच को खरीदते हैं, तो उन्हें मुफ्त में हुवावे के ब्लूटूथ हेडफोन दिए जाएंगे।
Huawei Watch GT के फीचर
1. हुवावे ने इस वॉच में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 454x254 पिक्सल है।
2. कंपनी ने इस वॉच में 10.6 एमएम थिक डायल दिया है।
3. हुवावे ने इस वॉच में डबल क्राउन दिए है।
4. कंपनी ने इस वॉच में दमदार बैटरी दी है, जो कि दो हफ्ते तक चलेगी।
Band 3 Pro और Band 3e स्मार्टवॉच की कीमत
हुवावे ने बैंड 3 प्रो की कीमत 4,699 रुपए रखी है, साथ ही इसकी सेल अमेज़न पर 26 मार्च 2019 से शुरू हो जाएगी। हुवावे ने इस वॉच को कई कलर वेरियंट में पेश किया है, जिसमें ऑब्सिडियन ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर शामिल हैं।
Google Doodle : गूगल ने डूडल बनाकर रूस के महान गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्काया को किया याद
हुवावे ने बैंड 3ई ने भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1,699 रुपए है। इस वॉच की सेल अमेज़न पर 19 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। हुवावे ने इस वॉच को पिंक और ब्लैक कलर में लॉन्च किया हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Huawei Huawei Smart Watch Huawei Watch GT Huawei Band 3 Pro Huawei Band 3e Huawei Watch GT Price Huawei Band 3 Pro Price Huawei Band 3e Price Huawei Watch GT Specifications Huawei Band 3 Pro Features Huawei Band 3e Specifications huawei watch gt india huawei mate x foldable price in india huawei mate x foldable price huawei watch gt price in india smart watches women samsung gear s3 price in india huawei gt watch india huawei band 3 pro india huawei mate 20 x price in india huawei band 3