Huawei P Smart+ (2019) और Huawei Y7 2019 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपने दो नए फोन Huawei P Smart+ (2019) और Y7 2019 स्मार्टफोन को लॉन्च किया हैं। हुवावे ने अपने दोनों फोन में कई शानदार फीचर्स दिए हैं, जो कि दोनों फोन को दमदार और शानदार बनाते हैं।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपने दो नए फोन Huawei P Smart+ (2019) और Y7 2019 स्मार्टफोन को लॉन्च किया हैं। हुवावे ने अपने दोनों फोन में कई शानदार फीचर्स दिए हैं, जो कि दोनों फोन को दमदार और शानदार बनाते हैं।
Oppo F11 Pro का First Look आया सामने, 48 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस, आप भी जानें खास फीचर्स
हुवावे ने अपने दोनों ही फोन में ज्यादा पावर वाली बैटरी दी है और साथ ही पावरफुल प्रोसेसर दिया है। भारत में हुवावे के ये दोनों फोन कब लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। आइए जानते है हुवावे के दोनों फोन की कीमत और फीचर
Huawei P Smart+ (2019) और Y7 2019 की कीमत
हुवावे ने अपने नए फोन हुवावे पी स्मार्ट प्लस 2019 की कीमत 220 यूरो यानि भारतीय रुपए में इसकी कीमत 17,200 रुपए हो सकती है।
वहीं, दूसरे फोन वाई7 2019 की कीमत 249 यूरो यानि भारतीय रुपए में इसकी कीमत 20,300 रुपए हो सकती है।
Huawei P Smart+ (2019) की स्पेसिफिकेशन
1. हुवावे ने इस फोन में 6.21 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो कि ड्यूड्रॉप नॉच फीचर से लैस है।
2. हुवावे ने इस फोन में किरिन 710 प्रोसेसर दिया है और साथ ही 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
3. कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 24, 2 और 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ इस फोन में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Huawei Y7 2019 के फीचर
1. हुवावे ने इस फोन में 6.26 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है।
2. हुवावे वाई7 2019 स्मार्टफोन एंड्रोयड ओरियो 8.1 पर काम करेगा।
3. कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
4. कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
जल्द Dream11 की सारी जानकारी मिलेगी WhatsApp पर, जानें पूरी इन्फोर्मेशन
5. कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Huawei Huawei Smartphones Huawei P Smart+ 2019 Huawei Y7 2019 Huawei P Smart+ 2019 Launch Huawei Y7 2019 Launch Huawei P Smart+ 2019 Price Huawei P Smart+ 2019 Specifications Huawei Y7 2019 Price Huawei Y7 2019 Specifications huawei watch gt champions league round of 16 minn erva blackberry smartphones huawei y7 2019 price huawei y7 2019 price in kuwait huawei y7 2019 price in pakistan huawei y7 2019 prime huawei y7 2019 review huawei y7 2019 model Tech News In Hindi Gadget News India