Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Huawei P30 Pro वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, खास फीचर से है लेस, जानें सबकुछ

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei एक और नए फोन Huawei P30 Pro को एक निजी वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

Huawei P30 Pro वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, खास फीचर से है लेस, जानें सबकुछ
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei एक और नए फोन Huawei P30 Pro को एक निजी वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। साथ ही यह माना जा रहा है कि हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

यह जानकारी मिली है कि हुवावे पी30 प्रो को टेस्टिंग प्लेटफॉर्म Antutu पर VOG-L29 मॉडल के नाम से पेश किया है। अनटूटू के प्लेटफॉर्म पर हुवावे पी30 प्रो को प्रोसेसिंग के मामले में 9817 का स्कोर मिला है। चलिए जानते है इसके फीचर के बारे में....

अब आपकी होली होगी खास, Jio के ये सबसे सस्ते डेटा प्लान भर देंगे खुशियों के रंग

Huawei P30 Pro के संभावित फीचर

1. हुवावे इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकता है।

2. हुवावे इस फोन में 7एनएम हाइसीलिकॉन किरिन 980 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दे सकता है।

3. हुवावे अपने फोन में फुल एचडी डिस्प्ले भी दे सकता है।

4. हुवावे हुवावे पी30 प्रो में एंड्रोइड 9.0 पाई भी दे सकता है।

5. हुवावे इस फोन में 40 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दे सकता है। वहीं, हुवावे इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकता है।

Redmi Note 7 Pro की पहले सेल आज, दमदार कैमरे से है लैस, जानें कीमत और फीचर

Huawei P30 Pro इस दिन होगा लॉन्च

हुवावे अपने नए फोन हुवावे पी30 प्रो को 26 मार्च को लॉन्च कर सकता है। वहीं, यह जानकारी मिली है कि हुवावे पी सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है, जिसमें Huawei P30 Pro, Huawei P30 और Huawei P30 Lite शामिल हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story