Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Huawei P30 और P30 Pro मार्च 2019 में उठ सकता हैं पर्दा, जानें फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei जल्द ही नए साल में अपने दो अपकमिंग स्मार्टफोन Huawei P30 और P30 Pro को लॉन्च कर सकती है।

Huawei P30 और P30 Pro मार्च 2019 में उठ सकता हैं पर्दा, जानें फीचर्स
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei जल्द ही नए साल में अपने दो अपकमिंग स्मार्टफोन Huawei P30 और P30 Pro को लॉन्च कर सकती है। साथ ही हुवावे ने अपने नए फोन Huawei P30 और P30 Pro में खास फीचर दे सकती है, जो कि इन दोनों फोन्स को दमदार बना देंगी।

हुवावे अपने दोनों नए फोन Huawei P30 और P30 Pro को मार्च के महीने में लॉन्च कर सकती है और इन दोनों फोन्स को पेरिस के एक कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा।

टीजर से हुआ खुलासा, Vivo V15 Pro स्मार्टफोन में हो सकते है तीन रियर कैमरे और पॉप-अप कैमरा

Huawei ने अपने दोनों स्मार्टफोन Huawei P30 और P30 Pro को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।

Huawei P30 और P30 Pro स्मार्टफोन की संभावित जानकारी

हुवावे ने अपने नए फोन Huawei P30 और P30 Pro एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें इन दोनों फोन के लॉन्च होने की जानकारी मिली है। प्रेस रिलीज के अनुसार, Huawei P30 और P30 Pro पेरिस में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किए जाएंगे और दोनों फोन को मार्च 2019 में लॉन्च किया जाएगा।

Huawei P30 और P30 Pro संभावित फीचर

हुवावे Huawei P30 और P30 Pro में ओएलइडी डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच के साथ ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। हुवावे अपने नए फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर भी दे सकती है।

वहीं लीक जानकारी से पता चला है कि हुवावे अपने फोन Huawei P30 में 6.1 इंच की ओएलइडी डिस्प्ले दे सकती है और साथ ही इसमें 8 जीबी रैम दे सकती है। साथ ही पी30प्रो में 6.5 इंच की डिस्प्ले दे सकती है और साथ ही इसमें 12 जीबी रैम भी दे सकती है।

यह भी माना जा रहा है कि हुवावे नए फोन Huawei P30 में मेट 20 प्रो जैसा ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है।

Chocolate Day HD Walpapers: चॉकलेट डे 2019 के एचडी वॉलपेपर, देखकर आ जाएगा मजा

बता दें कि Huawei P30 और P30 Pro स्मार्टफोन सैमसंग के स्मार्टफोन को कड़ी चुनौती दे सकते है। वहीं, सैमसंग अपने नए फोन गैलेक्सी एस10 को 20 फरवरी 2019 को लॉन्च करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story