Huawei का Nova 3 स्मार्टफोन 26 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें इसकी खास स्पेसिफिकेशन
भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei अपना नया स्मार्टफोन नोवा को जल्द ही लॉन्च करेगा। इस फोन के लॉन्च के लिए कंपनी ने एक टीजर जारी किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 July 2018 1:05 AM GMT
भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei अपना नया स्मार्टफोन नोवा को जल्द ही लॉन्च करेगा। इस फोन के लॉन्च के लिए कंपनी ने एक टीजर जारी किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार नोवा 3 और 3 आई के लॉन्च की जानकारी दी है।
साथ ही इस टीजर में कंपनी ने इस फोन के लॉन्च की तारीख बताई है, जो कि 26 जुलाई 2018 है। साथ ही हुवावे इस फोन को बिकने के लिए अमेजन के साथ साझेदारी की है और इसके साथ ही अमेजन पर भी वेबपेज लाइव हो गया है।
हुवावे का यह फोन चीन में लॉन्च हो गया है। लेकिन अब तक नोवा 3आई पर से पर्दा नहीं उठा है। 18 जुलाई यानी कल हुवावे अपना फोन नोवा 3 की कीमत पर से पर्दा उठा सकती है और साथ ही नोवा 3आई को भी लॉन्च कर सकती है। यह फोन टर्बो तकनीक के साथ उपलब्ध है।
Huawei Nova 3 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। साथ ही इस फोन के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हुवावे ने इस फोन में ऑक्टा कोर हाइसिलिकॉन किरिन 970 का प्रोसेसर दिया है और ग्राफिक्स के लिए इसमें जी72 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी की रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज के दो वेरियंट दिए है, जिसमें 64 जीबी के साथ 128 जीबी शामिल है और इसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। हुवावे ने इस फोन के रियर में 24 मेगापिक्सल के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
अन्य फीचर्स
हुवावे ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story