Huawei Mate X फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 यानि एमडब्ल्यूसी 2019 अपने चरम पर है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 इवेंट में सभी टेक कंपनियां अपनी सबसे बेहतर टेक्नोलॉजी को पेश कर रही हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 यानि एमडब्ल्यूसी 2019 अपने चरम पर है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 इवेंट में सभी टेक कंपनियां अपनी सबसे बेहतर टेक्नोलॉजी को पेश कर रही हैं।
Samsung S10 स्मार्टफोन Apple को देगा कड़ी टक्कर, जानें इसकी जबरदस्त खासियत
साथ ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस इवेंट में अपने अपग्रेड स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही है। इसमें शाओमी से लेकर सैमसंग तक सभी कंपनियां अपने 5 जी और फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है।
इस कड़ी में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X को लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते है Huawei Mate X स्मार्टफोन के बारे में....
Huawei Mate X की कीमत
हुवावे ने अपने नए फोन हुवावे मेट एक्स की कीमत 2,299 यूरो यानि करीब 2,09,400 रुपए है। कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक ही कलर ब्लू कलर में ही पेश किया है। 2019 के बीच में हुवावे अपने ग्राहकों के लिए इस फोन को उपलब्ध करवाएगा।
Huawei Mate X स्मार्टफोन के फीचर
1. हुवावे ने अपने फोन में 8 इंच का रैपआराउंड ओएलइडी डिस्प्ले दिया है, जिसमें यह फोन फोल्ड होकर 6.6 इंच का हो हो जाता है। साथ ही इसका रेजोल्यूशन 2480x1148 पिक्सल है।
2. हुवावे का यह फोन जब अनफोल्ड होता है, तो यह फोन 8 इंच का जो जाता है।
3. हुवावे ने इस फोन में किरिन 980 प्रोसेसर दिया है, जो कि इसको खास स्पीड प्रदान करता है।
4. हुवावे ने नए फोन में 5000 5जी मॉडम दिया है, जो कि 5 जी सपोर्ट करता है।
5. कंपनी ने इस फोन में 8 जीबी रैम दी है साथ ही 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
अलर्ट: Whatsapp पर भूलकर भी ना भेजें ये मैसेज और तस्वीर, नहीं तो होगी जेल
6. हुवावे ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया है, जिसमें 40 मेगापिक्सल 16 मेगापिक्कसल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Huawei Mate X Huawei Mate X Smartphone Huawei Mate X Foldable Smartphone Huawei Smartphones MWC 2019 Mobile World Congress 2019 Huawei Mate X Price Huawei Mate X Price in India huawei mate x foldable huawei mate x pro price in india huawei mate x specification huawei mate x vs samsung fold huawei mate x gsmarena huawei mate x launch date huawei mate x price india huawei mate x india huawei mate x release datehuawei mate x foldable gsmarena huawei mate x vs galaxy fold Technology Tech News