Huawei Mate 20 Pro की जानकारी लीक, दो नए और खास कलर में हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल्स
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Huawei ने अपना दमदार स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro किया था। इसके साथ ही लोगों ने भी इस फोन को बहुत पसंद किया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Huawei ने अपना दमदार स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro किया था। इसके साथ ही लोगों ने भी इस फोन को बहुत पसंद किया है और कंपनी ने इस फोन में कई खास फीचर दिए है।
वहीं चीन की सोशल मीडिया साइट्स पर एक जानकारी लीक हुई है, जो कि इस फोन से जुड़ी है। आइए जानते है इसके बारे में....
अब Jio TV और Hotstar पर I League के मैच होंगे ब्रॉडकास्ट, जानें सब कुछ
लीक जानकारी के अनुसार, Huawei जल्द ही अपने फोन Huawei Mate 20 Pro के दो नए कलर को पेश कर सकती है, जिसमें न्यू ईयर रेड और कॉमेट ब्लू कलर शामिल है।
लेकिन अब तक यह नहीं पता चला है कि कंपनी इस फोन दो नए कलर वाले वेरियंट को कब तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाएगी। अब तक कंपनी ने भी Huawei Mate 20 Pro के नए कलर वेरियंट की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
Huawei ने इस Huawei Mate 20 Pro को अक्टूबर 2018 में पांच कलर वेरियंट में पेश किया था, जिसमें एमरर्ड ग्रीन, मिड नाइट ब्लू, पिंक गोल्ड और ब्लैक कलर शामिल है। यह भी माना जा रहा है कि कंपनी अपने दो नए कलर वेरियंट वाले Huawei Mate 20 Pro के लिमिटेड एडिशन में पेश कर सकती है।
चीन की वेबसाइट वीबो ने Huawei Mate 20 Pro के नए कलर वेरियंट की फोटो शेयर की थी और यह भी माना जा रहा है कि नए कलर वेरियंट अपने पुराने Huawei Mate 20 Pro की तरह ही होंगे।
Huawei Mate 20 Pro की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3120 पिक्सल है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी में हाईसिलिकॉन किरिन 980 7एनएम एसओसी का प्रोसेसर दिया है।
Best Broad Band Plans / Airtel सस्ते इंटरनेट ब्रॉड बैंड प्लान, ऐसे उठाएं लाभ
अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है, जिसमें 40, 20 और 8 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Huawei Mate 20 Pro Huawei Mate 20 Pro New Color Varients Huawei Smartphones huawei mate 20 pro price huawei mate 20 pro india huawei mate 20 pro price indiahuawei mate 20 pro review huawei mate 20 pro release date huawei mate 20 pro price in india flipkart huawei mate 20 pro india launch huawei mate 20 pro price in dubai huawei mate 20 pro camera huawei mate 20 pro price in usa huawei mate 20 pro mobile Huawei Mate 20 Pro Price Specifications Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhoomi News ह�