Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें खुबियां
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में खास फीचर्स दिए है।

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में खास फीचर्स दिए है, जो कि इसको बाकि स्मार्टफोन्स से इस स्मार्टफोन को अलग बनाते है।
इससे पहले कंपनी ने इस फोन को सितंबर में लॉन्च कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ इस फोन की सेल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर की जाएगी। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि हुवावे का यह फोन आइफोन एक्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Reliance Jio ने JioSavan किया लॉन्च, 90 दिनों तक मिलेगी फ्री सब्सक्रिप्शन
Huawei Mate 20 Pro की कीमत
कंपनी ने इस फोन के 6 जीबी रैम वाले वेरियटं की कीमत 69,990 रुपए रखी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को Emerald Green और Twilight कलर में पेश किया है।
Huawei Mate 20 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस फोन में 6.39 इंच क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3120 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन में Hisilicon Kirin 980 प्रोसेसर दिया है।
Huawei Mate 20 Pro का कैमरा
कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 40, 20 और 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Huawei Mate 20 Pro की कनेक्टिविटी
कंपनी ने इस फोन 4G VoLTE का सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में वायरलैस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Huawei Mate 20 Pro Huawei Huawei Smartphones huawei mate 20 pro launch huawei mate 20 pro price specifications Huawei Mate 20 Pro price Mate 20 Pro features huawei mate 20 pro mobile phone huawei mate 20 pro price huawei mate 20 pro india launch huawei mate 20 pro review huawei mate 20 pro specification huawei mate 20 pro price in dubai Computers Technology Technology Gadget News India News हुवावे मेट 20 प्रो हुवावे स्मार्टफोन्स हुवाव�