Huawei ने लॉन्च किया सात नैनोमीटर का किरिन 980 चिपसेट, जानें इसकी खुबियां
चीन की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई ने शुक्रवार को सात नैनोमीटर का मोबाइल चिपसेट किरिन 980 पेश किया हैं। यह कृत्रिम मेधा की क्षमताओं से परिपूर्ण है और भारतीय ग्राहकों को इस साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा।

चीन की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई ने शुक्रवार को सात नैनोमीटर का मोबाइल चिपसेट किरिन 980 पेश किया हैं। यह कृत्रिम मेधा की क्षमताओं से परिपूर्ण है और भारतीय ग्राहकों को इस साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा।
ये भी पढ़े: Data Leak Case: Paytm ने Google Pay पर लगाया भारतीय यूजर्स का डाटा बेचने का आरोप
कंपनी के वरिष्ठ उत्पाद निदेशक ब्रोडी ने यहां कहा है कि किरिन 980 में कृत्रिम मेधा की क्षमताएं हैं। यह हुआवेई के उपकरणों के माध्यम से 2018 के अंत से पहले ग्राहकों तक पहुंचने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़े: Jio ने यूजर्स को दिया तोहफा, अब 5 साल के लिए फ्री में देखिए क्रिकेट मैच
बता दें कि उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर उन्नत यह चिपसेट बेहतर प्रदर्शन लाएगा और स्मार्टफोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के अनुभव को सर्वश्रेष्ठ बनाएगा। यह चिपसेट प्रति मिनट 4,500 तस्वीरों की पहचान कर सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Huawei 7 ninometer kirin 980 chipset artificial intelligence Huawei kirin 980 chipset huawei nova 3i huawei mobile huawei nova 3 huawei p20 lite huawei ascend 7 ninometer kirin 980 chipset launch in india huawei all phone price Technology Gadget News India News Tech Guide हुवावे सात नैनोमीटर किरिन 9