Huawei Enjoy 8E Youth स्मार्टफोन लॉन्च, होगा रेडमी 5 ए से कड़ा मुकबाला, जानें इसके स्पेसिफिकेशन
चीन में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपना नया स्मार्टफोन एंजॉय 8e यूथ को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंजॉय 8, एंजॉय 8 प्लस और एंजॉय 8e के बाद लॉन्च किया है।

चीन में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपना नया स्मार्टफोन एंजॉय 8e यूथ को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंजॉय 8, एंजॉय 8 प्लस और एंजॉय 8e के बाद लॉन्च किया है।
वहीं हुवावे ने इस महीने आधे दर्जन से ज्यादा स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, लॉन्च के बाद ही हुवावे का 8e यूथ 1 जून से चीन के बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन की कीमत करीब 8,500 रुपये तय की है और साथ ही चीन में इस फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
लेकिन अब तक भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है, साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह बजट स्मार्टफोन शाओमी के स्मार्टफोन कड़ी टक्कर दे सकता है।
हुवावे 8e यूथ के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो है। कंपनी इस फोन में मीडियाटेक एमटी6739 क्वॉड-कोर एसओसी प्रोसेसर दिया है, वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 2 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दी है और जिसको कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
हुवावे 8e यूथ का कैमरा
अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो कि अपने आप लाइट एडजस्त कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
अन्य फीचर्स
हुवावे ने इस फोन में एडजेस्टेबल वॉल्यूम का फीचर दिया है और कोई कॉल आती है तो इस फोन में ऑटोमैटिकली न्वॉय्ज कंट्रोल कर लेगा। वहीं इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और डुअल सिम का फीचर दिया है।
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि हुवावे का यह स्मार्टफोन शाओमी के रेडमी 5 ए को कांटे की टक्कर दे सकता है, साथ ही कंपनी इस फोन को खास यूवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है।
शाओमी रेडमी 5ए की स्पेसिफिकेशन
शाओमी ने इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही इस फोन में 1.4 गीगा हर्ट्ज का क्वॉड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया है। वहीं कंपनी ने यह फोन एंड्रॉइड नूगॉ बेस्ट मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और साथ ही फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
वहीं कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले पहले वेरियंट में दी है, साथ ही इसके दूसरे वेरियंट में कंपनी ने 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App