Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Huawei इस दिन पहला 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन करेगा लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei दुनिया का पहला 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही हुवावे ने अपने पहले 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

Huawei इस दिन पहला 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन करेगा लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei दुनिया का पहला 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही हुवावे ने अपने पहले 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

Lenovo ने V330 लैपटॉप से उठाया पर्दा, जानें इसकी कीमत और फीचर

Huawei अपना पहला फोल्डेबल फोन 24 फरवरी 2019 को बर्सिलोना स्थित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2019 में पेश करेगा। वहीं, हुवावे ने पहले फोल्डेबल फोन के लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेज दिए है।

फिलहाल हुवावे ने अपने पहले 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को हाई सीलिकन किरिन 980 के प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।

वर्ष 2017 से ही यह रिपोर्ट चल रही थी, कि हुवावे अपने पहले फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर सकता है और इसपर काम भी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ सैमसंग भी अपने पहले फोल्डेबल फोन को 20 फरवरी को लॉन्च करेगा।

बजट 2019 : पीएमएसवाईएम योजना हुई लॉन्च, सभी कर्मचारियों को मिलेगी 3000 रुपए की प्रति माह पेंशन

बता दें कि लीक जानकारी के अनुसार, हुवावे का फोल्डेबल स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट करेगा और साथ ही 7.2 इंच का डिस्प्ले शामिल हो सकता है। वहीं, हुवावे अपने पहले फोन के 30,000 मॉडल तैयार करेगा और बाद में मांग बढ़ने पर और मॉडल तैयार करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story