Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

HTC Desire 12 और Desire 12+ लॉन्च, जानें इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में आज एचटीसी अपना नए दो दमदार स्मार्टफोन्स एचटीसी डिजायर 12 और डिजायर 12 प्लस को लॉन्च करने जा रही है, इसके साथ ही आज इन दो स्मार्टफोन्स की कीमत पर से भी पर्दा उठ जाएगा।

HTC Desire 12 और Desire 12+ लॉन्च, जानें इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

भारत में आज एचटीसी अपना नए दो दमदार स्मार्टफोन्स एचटीसी डिजायर 12 और डिजायर 12 प्लस को लॉन्च कर दिया है।

इन फोन्स को सबसे पहले ग्लोबली मार्च में लॉन्च कर दिया गया था। इसके साथ ही कंपनी ने इन फोन्स को दो कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक के साथ सिल्वर कलर शामिल है।

कंपनी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक टीजर जारी किया था, जिसमें डिजायर 12 और डिजायर 12 प्लस की जानकारी थी। इस पोस्ट में इन फोन्स के दोनों मॉडल्स को देखा जा सकता है और इसमें लिखा था कि Coming to India. Save the date.. 06.06.2018'।

वहीं एचटीसी की डिजायर 12 की कीमत 15,800 रुपये है और डिजायर 12 प्लस की कीमत 19,790 रुपये है। यह दोनों स्मार्टफोन्स यूरोपी बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध है। लेकिन अब तक भारत में यह फोन्स कितने में बिकेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है।

एचटीसी डिज़ायर 12 और डिज़ायर 12+ के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने एचटीसी डिजायर 12 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं यह फोन ऐंड्रॉयड आधारित एचटीसी सेंस पर चलता है, साथ ही कंपनी ने इस फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने एचटीसी डिजायर 12 दो वेरियंट लॉन्च किए है, जिसमें 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम शामिल है।

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 2730 एमएएच की बैटरी दी है।

कंपनी ने डिजायर 12 प्लस में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं यह फोन एचटीसी सेंस के साथ ऐंड्रॉयड 8.0 पर चलता है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है, इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने 3 जीबी रैम दी है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में बोकेह मोड, फेस डिटेक्शन और पैनोरमी मोड जैसे फीचर्स दिए है।

इसके साथ ही इस फोन में 32 इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने इस फोन में कनेटिक्टिविटी के लिेए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया है।

वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 2965 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story