Google करता हैं एंड्रॉइड यूजर्स की जासूसी, ऐसे करें पता
Google अपने यूजर्स के एड्रॉइड डिवाइस्स को अक्सर लोकेट करता रहता है। इसके साथ ही कई बार यूजर्स अपनी लोकेशन सर्विस को टर्न ऑफ कर देते हैं और सोचते हैं कि गूगल अब ट्रैक नहीं कर रहा है।

Google अपने यूजर्स के एड्रॉइड डिवाइस्स को अक्सर लोकेट करता रहता है। इसके साथ ही कई बार यूजर्स अपनी लोकेशन सर्विस को टर्न ऑफ कर देते हैं और सोचते हैं कि गूगल अब ट्रैक नहीं कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, पर्सनलाइज्ड सर्च के लिए गूगल यूजर्स की लोकेशन को लोकेट करता है।
गूगल मैप्स, सर्च, वेदर व आईपी एड्रेस के साथ जो भी सर्विस यूजर्स यूज करते हैं, उनकी लोकेशन ट्रैक की जाती है।
ये भी पढ़े: Google ने आसान किया ब्राउजर में से हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका, जानें कैसे
साथ ही गूगल यह भी चेतावनी देता है कि लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस यूजर्स की एक्टिविटी का कुछ डाटा गूगल सेव कर देता है। अगर आपको भी गूगल की ट्रेकिंग को बंद करना हैं, तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में......
ऐसे करें ट्रेकिंग बंद
1. सबसे पहले यूजर्स अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना होगा। इसके बाद अपने फोन में गूगल को ओपन करना होगा।
2. इसके बाद यूजर्स को गूगल अकाउंट को ओपन करना होगा और डाटा के साथ परसलाइजेशन पर टैप करना होगा।
ये भी पढ़े: Twitter यूजर्स के लिए बुरी खबर, हटेंगे ये खास फीचर्स !
3. इसके बाद यूजर्स को टॉगल वेब और एक्टिविटी को ऑफ करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Android app Android users Gmail accounts Google Google Location Aware Search Google Location Tracking How to hack Google track Location google track location history google track location of phone google track location iphone google track location off Technology Gadget News India News एंड्रॉइड ऐप्स गूगल प्ले स्टोर गूगल ऐप्स जीमेल अकाउंट्स गूगल लोकेशन गूगल ट्रेक लोकेशन