Facebook पर फेक अकाउंट को पहचानना हुआ आसान, अपनाए ये खास तरीके
Facebook दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी बन चुकी है। इसके साथ ही दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी फेसबुक का इस्तेमाल करती है और साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट भी तेजी से बढ़ रहे है।

Facebook दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी बन चुकी है। इसके साथ ही दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी फेसबुक का इस्तेमाल करती है और साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट भी तेजी से बढ़ रहे है।
साथ ही यूजर्स के पास दिनभर में कई फ्रेंड रिक्यूएस्ट आती रहती है, लेकिन क्या ये अकाउंट्स असली है या नकली है। इसका पता लगाना आसान तो नहीं है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते है कि अकाउंट फेक है या नहीं। आइए जानते है इसके बारे में........
अलविदा 2018 : इस साल Jio का ये फोन रहा था सबसे ज्यादा चर्चा में, इन फीचर्स ने बनाई लोगों के बीच जगह
ऐसे करें अकाउंट चैक
Profile Photo
अगर किसी यूजर को अकाउंट पर शक है, तो इसके लिए यूजर्स को रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए यूजर्स को image.google.com पर जाना होगा और कैमरे के ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके साथ ही अगर फोटो यूजर्स को 18 प्ल्स साइट पर नजर आती है, तो समझ जाए यह अकाउंट फेक है।
Girl Account
ज्यादातर फेक अकाउंट लड़कियों के नाम से बनाए जाते है, इसके साथ ही फेक अकाउंट पहचानना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही अगर टाइमलाइन में भगवान या लड़कियों की फोटो दिख रही है, तो सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यह अकाउंट फेक हो सकते है।
Activity Of Account
आमतौर पर फेक अकाउंट किसी भी पेज को लाइक नहीं करते है। ऐसे में यूजर्स आसानी से फेक अकाउंट पर जाकर चैक कर सकते है। बस उन्हें प्रोफाइल पर जाकर चैक करना होगा कि अकाउंट ने कितने पेज लाइक किए है, अगर एक भी लाइक नहीं हुआ तो समझ जाए कि अकाउंट फेक है।
Gionee का निकलने वाला है दिवाला, चैयरमैन ने जुए में हारे सारे पैसे, जानें सब कुछ
Mobile Number
ज्यादातर फेक अकाउंट लड़की के नाम से बनाए जाते है और उनपर मोबाइल नंबर भी दिया होता है। लेकिन शायद ही कोई भी लड़की अपना फेसबुक पर नंबर शेयर नहीं करती है। यह फेक अकाउंट भी हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Facebook Account Fake Account fake facebook account Social Media Profile Photo Girl Account Activity Of Account Mobile Number fake account instagram fake account quotes fake account meaning fake account status fake account photos fake account statement facebook lite facebook download facebook search facebook logo facebook app Tech Tips Technology Gadget News India News फेसबुक फेसबुक अकाउंट फेक अकाउंट डाटा चोरी फर्जी अ