Facebook के लिए मुसिबते थमने का नाम नहीं ले रही है, अब Youtube पर भी बताया जा रहा है डाटा हैक का तरीका
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook बीते साल से ही सिक्योरिटी और हैकिंग को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके लिए फेसबुक ने माफी भी मांगी है, लेकिन फेसबुक पर हैकिंग के साथ डाटा लीक की घटनाएं कम नहीं होने के नाम नहीं ले रही है।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook बीते साल से ही सिक्योरिटी और हैकिंग को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके लिए फेसबुक ने माफी भी मांगी है, लेकिन फेसबुक पर हैकिंग के साथ डाटा लीक की घटनाएं कम नहीं होने के नाम नहीं ले रही है।
हाल ही में फेसबुक ने खुद जानकारी सांझा की है, उसके 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का अकाउंट हैक हो चुके है।
ये भी पढ़े: अब सिर्फ 4,499 रुपए में खरीद सकते हैं iPhone XS और iPhone XS Max, जानें अन्य ऑफर्स
फेसबुक ने जानकारी सांझा करते हुए कहा है कि व्यू एज फीचर में बग आने की वजह से, वजह से अकाउंट्स के डाटा हैक हुए थे, इसके साथ ही अब बग को सही कर दिया हैं। वहीं दूसरी तरफ अब यूट्यूब पर भी ऐसे वीडियोज है, जिसमें फेसबुक अकाउंट को हैक करने की जानकारी दी जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब पर ऐसे वीडियोज की सीरीज हैं, जिसमें फेसबुक अकाउंट हैक करने का तरीका बताया जा रहा है। आगे रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने इस डाटा हैक करने की जानकारी फेसबुक के 50 मिलियन अकाउंट के हैक होने की रिपोर्ट सामने आने के तुरंत बाद दी है।
बता दें कि वहीं दूसरी तरफ गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी की नजर इस तरह के वीडियोज पर है और इन्हें धीरे-धीरे डिलीट किया जा रहा है। इसके साथ ही उन वीडियोज को भी डिलीट किया जा रहा है जो गैरकानूनी कार्य को बढ़ावा रही हैं।
ये भी पढ़े: कॉल ड्रॉप से परेशान पीएम नरेंद्र मोदी, TRAI से की शिकायत, आज से होगा नया नियम लागू
कई एक्सपर्ट्स ने कहा था कि विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ कई अन्य हैकर्स पिछले साल से ही लोगों के फेसबुक अकाउंट तक अपनी पहुंच बना रहे थे, वह इसलिए ऐसा कर रहे थे, क्योंकि फेसबुक में काफी सारी खामियां हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Youtube Facebook Data Leak facebook hacked how to hack facebook account youtube video mob licthing hackers facebook users youtube download youtube app youtube movies facebook sign up facebook lite facebook account facebook download Technology Gadget News India News यूटूयूब फेसबुक डाटा लीक फेसबुक हैक