अगर गर्लफ्रेंड ने Whatsapp पर कर दिया है ब्लॉक, तो इन अहम चार तरीकों से लगाए पता, जानें स्टेप्स
दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग एेप वॉट्सएेप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स को लॉन्च कर रहा है, इसके साथ ही यूजर्स को भी यह फीचर्स काफी पसंद आ रहे है।

दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग एेप वॉट्सएेप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स को लॉन्च कर रहा है, इसके साथ ही यूजर्स को भी यह फीचर्स काफी पसंद आ रहे है।
वहीं दूसरी तरफ अब तक कोई एेसा फीचर नहीं आया है, जिससे यह पता चल सके कि वॉट्सएेप पर आपको किसी ने ब्लाक किया है। लेकिन अब यूजर्स इसका पता लगा सकते है, अब आपको बताते है कि कैसे आप पता लगा सकते है कि आप ब्लाक है या नहीं-
लास्ट सीन को करें चेक
अगर यूजर्स को जानना हो कि उसका नंबर ब्लॉक है या नहीं तो, उसके चैट विंडो पर जाकर उसका लास्ट सीन को चैक कर सकते है। अगर यूजर ब्लॉक है तो लास्ट सीन दिखाई नहीं देगा।
मैसेज के टिक को करें चैक
कंपनी ने टीक के फीचर को काफी आसान बना दिया है, अब इसकी मदद से आसानी से पता लगा सकते है कि आप ब्लॉक है या नहीं। यूजर्स को चैक करना होगा कि मैसेज पर ब्लू टीक आता है या नहीं और अगर यूजर के मैसेज पर एक ही टीक आता है तो इसका मतलब यह है कि आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है।
वॉट्सएेप कॉल से करें पता
अगर किसी यूजर को किसी ने ब्लाक कर दिया है तो, उसे वॉट्सएप पर वॉट्सएप कॉल करना होगा। अगर कॉल कनेक्ट होती है इसका मतलब यह है कि आपका नंबर ब्लॉक नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ अगर कोई फीस नहीं करवाता है तो, उसने आपको ब्लाक कर दिया है।
वॉट्सएेप की ग्रुप टेस्ट
अगर किसी ने यूजर को ब्लाक कर दिया है तो उस व्यक्ति को अपने एकाउंट को एेड कर दिया है, तो यूजर्स के पास ou don’t have the authorization to add them का मैसेज आ जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App