अब whatsapp पर पता लगेगा कि बैंक लोन मिलेगा या नहीं, बस करना होगा यह काम
अब दुनिया की दिग्गज मेसेजिंग ऐप whatsapp बताएंगा कि उनके यूजर्स को लोन मिल सकता है या नहीं, साथ ही यूजर्स के क्रेडिट कार्ड के स्कोर को भी बताएगा। अगर यूजर्स का का क्रेडिट कार्ड स्कोर कम है तो बैंक और फाइनेंस कंपनियां लोन नहीं देती है।

अब दुनिया की दिग्गज मेसेजिंग ऐप whatsapp बताएंगा कि उनके यूजर्स को लोन मिल सकता है या नहीं, साथ ही यूजर्स के क्रेडिट कार्ड के स्कोर को भी बताएगा। अगर यूजर्स का का क्रेडिट कार्ड स्कोर कम है तो बैंक और फाइनेंस कंपनियां लोन नहीं देती है और यह कंपनियां क्रेडिट के साथ सिबिल स्कोर को ध्यान में रखकर ही लोन देते है।
अब यूजर्स व्हाट्सएप पर आसानी से यह जान सकते है उन्हें लोन मिलेगा या नहीं। आइए जानते है कैसे करें व्हाट्सएप पर पता लोन मिलागा या नहीं.................
ये भी पढ़े: BSNL ने पहली इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस को किया लॉन्च, जानें इसके बारे में सब कुछ
whatsapp के यूजर्स को Wishfin नाम की कंपनी यह सर्विस दे रही है। इसके लिए यूजर्स को अपना क्रेडिट कार्ड के स्कोर को जानने के लिए 8287151151 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके बाद कंपनी यूजर्स से मेसेज के जरिए नाम, डेट ऑफ ब्रथ और आपके बैंक के खाते की जानकारी मांगेगी।
इसके बाद यूजर्स को अपने शहर, पिन कोड, के साथ ईमेल आईडी बतानी होगी। यह सारी जानकारी देने के बाद आपके व्हाट्सएप पर क्रेडिट कार्ड स्कोर भेज दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें इसकी खुबियां
बता दें कि अगर यूजर का क्रेडिट कार्ड स्कोर 300 से 900 के बीच है, तो उनको आसानी से लोन दे दिया जाएगा। इसके साथ ही विशफिंन कंपनी आपको क्रेडिट कार्ड स्कोर बताने के बाद अपने ग्रुप से हटा देंगी और यूजर्स को ध्यान में रखना होगा कि उस ही नंबर से कॉल करें जिस पर व्हाट्सएप रजिस्टर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Banks Wishfin Bank Loan Credit Card Score Credit Card Debit Card whatsapp web whatsapp video whatsapp download whatsapp apk whatsapp status in hindi Technology Gadget News India News व्हाट्सएप क्रेडिट कार्ड स्कोर डबिट कार्ड बैंक लोन व्हाट्सएप वैब विशफिन क्रेडिट कार्ड व्हाट्सएप स्टेटस टेक्नो